भारत के लिए हुंडई और किआ की मेगा प्लानिंग, लॉन्च होंगी 6 नई इलेक्ट्रिक कारें

hyundai inster cross

यहाँ हमने भारतीय बाजार में 2025-26 में हुंडई और किआ की आने वाली 6 नई इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताया है

भारतीय ऑटोमोटिव बाजार अगले दो वर्षों में कई नए इलेक्ट्रिक वाहनों के आगमन का गवाह बनेगा। हालांकि, कोरियाई जोड़ी निकट भविष्य में बड़ा कमाल करने वाली है। हुंडई और किआ मिलकर विभिन्न सेगमेंट में 6 नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की योजना बना रहे हैं। आइए इन आगामी कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. हुंडई क्रेटा ईवी

hyundai creta EV-8

2025 की शुरुआत में हुंडई लोकप्रिय क्रेटा पर आधारित एक नई मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने के लिए तैयार है। यह नई ईवी मारुति सुजुकी ईवीएक्स, इसके टोयोटा समकक्ष और टाटा कर्व जैसे आगामी प्रतिस्पर्धियों को टक्कर देते हुए बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को लक्षित करेगी। इसे कोना ईवी से इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी संभवतः प्रति चार्ज 450 किमी से अधिक की रेंज देगी।

2. हुंडई इंस्टर ईवी

hyundai inster-2

हुंडई की आगामी इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी, जिसे अस्थायी रूप से 2026 में भारत में लॉन्च किया जाना है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी से होने की उम्मीद है। विश्व स्तर पर हुंडई इंस्टर WLTP स्टैंडर्ड के आधार पर 355 किमी तक की अनुमानित ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। इसमें फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी, बाई-डायरेक्शनल चार्जिंग फंक्शनलिटी और ADAS के साथ कई मॉडर्न फीचर्स होंगे।

3. किआ कैरेंस ईवी

kia-carens-facelft-spied.jpg
Kia Carens Facelift – Auto Spy

किआ कैरेंस ईवी अगले साल की दूसरी छमाही में अपनी शुरुआत करेगी। स्टैंडर्ड आईसी-इंजन मॉडल की तुलना में, इलेक्ट्रिक संस्करण में विकसित ईवी बाजार को पूरा करने के लिए एडवांस तकनीक और अतिरिक्त फीचर्स की सुविधा होने की उम्मीद है। इसके बाहरी डिजाइन में इसकी इलेक्ट्रिक पहचान पर जोर देने के लिए अलग-अलग एलीमेंट का उपयोग किया जाएगा। हालांकि, अभी तक सारी जानकारी सामने नहीं आई है। कैरेंस ईवी को एक बार चार्ज करने पर 450 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करने का अनुमान है।

4. किआ सोनेट ईवी

kia sonet EV

इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट गति पकड़ रहा है और किआ कथित तौर पर सोनेट प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नया इलेक्ट्रिक मॉडल विकसित कर रही है। इस ईवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी और आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ईवी से होगा। इसमें एक बार चार्ज करने पर 400-450 किमी की दावा की गई रेंज होने की उम्मीद है।

5. किआ EV6 फेसलिफ्ट

kia ev6 facelift

अपडेटेड किआ EV6 ने इस साल की शुरुआत में एक नए बैटरी पैक की शुरूआत के साथ अंदर और बाहर कई अपडेट के साथ अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। इंटीरियर की बात करें, तो इसके कर्व्ड पैनोरैमिक स्क्रीन को 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 12.3-इंच टचस्क्रीन के अलावा अतिरिक्त सुविधा के लिए फिर से डिजाइन किए गए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक फिंगरप्रिंट रीडर के साथ फिर से तैयार किया गया है। भारत में EV6 को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए 2025 तक देश में फेसलिफ्ट आने की संभावना है।

6. हुंडई आयोनिक 7 या 9

hyundai concept

उम्मीद है कि हुंडई जल्द ही अपनी सेवन कॉन्सेप्ट-आधारित फ्लैगशिप एसयूवी को Ioniq 7 या Ioniq 9 नाम से पेश करेगी। किआ ने हाल ही में भारत में अपनी EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की है और इसी तरह हुंडई भी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी विकल्प के रूप में आयोनिक 7 या 9 को भारतीय बाजार में ला सकती है, जो भविष्य में EV9 का संभावित विकल्प प्रदान करेगी।