यहाँ हमने हुंडई और किआ की 4 आगामी 7-सीटर कारों को सूचीबद्ध किया है, जिनके 2025 तक आने की उम्मीद है
भारतीय बाजार में 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में अगले 2 से 3 वर्षों में काफी गतिविधियां देखने को मिलेंगी और यहाँ हमने इस विशेष क्षेत्र में हुंडई और किआ के चार संभावित मॉडलों के बारे में जानकारी दी है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
1. किआ EV9
फ्लैगशिप किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाना तय है। डब्ल्यूएलटीपी साइकिल में 541 किमी की दावा की गई रेंज के साथ इस 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी में तकनीकी समृद्ध केबिन होगा, जिसमें प्रीमियम मैटेरियल फिनिश और 27-इंच अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले सहित टॉप लेवल इक्विपमेंट लिस्ट होगी। EV9 को इसके कॉन्सेप्ट फॉर्म में 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और कुछ समय बाद इसके प्रोडक्शन वर्जन ने अपनी वैश्विक शुरुआत की थी।
2. नई जेनेरशन किआ कार्निवल
इस वर्ष भारत में चौथी पीढ़ी की वैश्विक किआ कार्निवल की शुरूआत होगी, जो अपने पूर्ववर्ती की तुलना में बाहरी और आंतरिक डिजाइन दोनों में एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतिनिधित्व करती है। इस प्रीमियम एमपीवी को सात और 9 सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है।
इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन को बरकरार रखने की संभावना है, जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है। पावरट्रेन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि वैश्विक बाजारों में नवीनतम कार्निवल को कई पावरट्रेन और गियरबॉक्स विकल्पों में बेचा जाता है। इसे कुछ महीने पहले नया रूप दिया गया था और लॉन्च हने पर ये टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के टॉप-स्पेक वेरिएंट को टक्कर देगी।
3. हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
नई हुंडई अल्काजार को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी लॉन्चिंग 2024 की पहली तिमाही में हो सकती है। ये हाल ही में अपडेट की गई क्रेटा पर आधारित होगी, जबकि मामूली कॉस्मेटिक अंतर अपेक्षित हैं। अल्काज़ार के इंटीरियर को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं हुंडई अल्कजार पहले से ही 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाले नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है।
4. किआ इलेक्ट्रिक आरवी
किआ पुष्टि कर चुकी है कि वह 2025 के लिए भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक आरवी पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है। हमारा मानना है कि यह एक एमपीवी होगी, यह देखते हुए कि कैरेंस को आरवी कहा जाता है। यह मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी की नवीनतम और आगामी फसल की तुलना में बेहतर व्यावहारिकता प्रदान कर सकती है और फैमिली बेस्ड खरीदारों की एक वाइड रेंज को आकर्षित कर सकती है।