Hyundai Alcazar को मिलेगा 150 BHP 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन

2021-hyundai-alcazar-7-seater-1-3

हुंडई Alcazar का अप्रैल में अनावरण किया जाएगा और यह इस साल जून में भारत में बिक्री के लिए जाएगी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) घरेलू बाजार में अगली सबसे बड़ी लॉन्च के लिए कमर कस रही है और कंपनी अप्रैल में Alcazar का वैश्विक प्रीमियर करने जा रही है, जबकि यह दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख अपनी इस तीन पंक्ति वाली एसयूवी को कई इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारेगी।

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Alcazar को 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो कि Tucson और Elantra को भी पावर देता है। यह पावरट्रेन 150 बीएचपी की पावर और 192 एनएम का पीक टॉर्क  उत्पन करता है, जो कि स्टैंडर्ड के रूप में छह-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है, जबकि एक विकल्प के रूप में छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की भी पेशकश की जाती है।

यह रिपोर्ट उन अटकलों के विपरीत है कि Alcazar में पांच-सीटर क्रेटा में कार्य रहे 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि भारत में Alcazar को छह और सात-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा और हाल ही में इसकी 3डी इमेज लीक हुई हैं, जिससे इस एसयूवी के एक्सटेरियर डिजाइन का पता चलता है।

2021-hyundai-alcazar-7-seater-3-2

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हुंडई Alcazar को 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस किया जा सकता है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाने की उम्मीद है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Alcazar को वास्तव कौन सा इंजन मिलेगा, क्योंकि यह ज्यादा क्षमता वाला इंजन भी हो सकता है।

भारत में लॉन्च होने के बाद नई Alcazar का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और आगामी नई जेनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा और इस तीन-पंक्ति एसयूवी को आक्रामक रूप से तैनात किया जाएगा, जिसकी कीमत 11.5 लाख रूपए से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक हो सकती है।

2021-hyundai-alcazar-7-seater-1-4

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह आगामी एसयूवी दूसरी जेनरेशन की क्रेटा पर आधारित है और यह अपने प्लेटफार्म के साथ-साथ क्रेटा के कई इक्वीपमेंट भी साझा करेगी। फीचर्स के रूप में नई Alcazar को एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो और BlueLink को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरेमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, पावर्ड फ्रंट सीट्स आदि मिलेंगी।