Hyundai Alcazar का अगले महीने होगा डेब्यू, मई 2021 में होगी लॉन्च

Hyundai Alcazar Rendering1

हुंडई Alcazar की कीमत क्रेटा के मुकाबले करीब 1-1.5 लाख रुपये ज्यादा होगी और इसका मुकाबला नई महिंद्रा एक्सयूवी 500, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा

भारतीय बाजार में मध्यम आकार एसयूवी सेगमेंट का विस्तार जारी है और इन पर आधारित 3 तीन-पंक्ति वाली एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत हाल ही में टाटा सफारी (Tata Safari) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) लॉन्च हो चुकी हैं। यह दोनों कारें क्रमशः टाटा हैरियर (Tata Harrier) और एमजी हेक्टर पर आधारित हैं। जल्द ही इस सेगमेंट में एक और नया नाम जुड़ने वाला है।

दरअसल हुंडई इंडिया (Hyundai India) जल्द ही भारत में एक नई तीन पंक्ति वाली एसयूवी हुंडई Alcazar को लॉन्च करने जा रही है, जो कि मूलरूप से भारत की टॉप सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) पर आधारित है। इन दोनों कारों में काफी समानताएं है और इसका व्हीलबेस भी समान है, लेकिन रियर में सीटों को बढ़ाने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारत में Alcazar को छह और सात-सीटर वर्जन में पेश किया जा सकता है, जिसकी कई तस्वीरें भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। कार के बीच की पंक्ति में डुअल-टोन कैप्टन सीटों के साथ इसका इंटीरियर भी कई बार नजर आया है, जिसके साथ इसके सेंटर आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर और वायरलेस चार्जर भी नजर आए हैं।

Hyundai Alcazar Rendering2
Representational

नई Alcazar को क्रेटा की तरह पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। क्रेटा तीन पावरट्रेन के साथ आती है, जिसमें 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन शामिल है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है, वहीं दूसरा 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है जो 140 पीएस की पावर और 242 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क उत्पन करता है।

1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जबकि पहले वाले यूनिट में एक वैकल्पिक आईवीटी मिलता है और बाद वाले को एक वैकल्पिक 6-स्पीड AT प्राप्त होता है। दूसरी ओर 1.4-लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन केवल 7-स्पीड DCT ऑटो के साथ आता है।

Alcazar की कीमत क्रेटा की कीमत से लगभग 1-1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। उदाहरण के लिए हुंडई क्रेटा की कीमत वर्तमान में 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। खबरों के मुताबिक तीन-पंक्ति वाले इस एसयूवी का अगले महीने ग्लोबल डेब्यू होगा, जबकि मई 2021 में भारतीय बाजार में इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है।