जून 2021 में हुंडई अलकाज़ार की 3,000 से अधिक यूनिट की हुई बिक्री

Hyundai-Alcazar-17.jpg

जून 2021 में हुंडई ने अपनी नई 7-सीटर अलकाज़ार एसयूवी की 3,103 यूनिट की बिक्री की है

हुंडई मोटर इंडिया ने जून 2021 में घरेलू बाजार में 40,496 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जून 2020 में बेची गई 21,320 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 90 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने पिछले महीनें ही देश में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी हुंडई अलकाज़ार को लॉन्च किया था और इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

हुंडई मोटर इंडिया का कहना है कि पिछले महीने अलकाज़ार की कुल 3,103 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि, मई में हुंडई भारतीय बाजार में अलकाज़ार की केवल 1,360 यूनिट ही बेच सकी थी। यह 7-सीटर एसयूवी के लिए मासिक आधार पर 128 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह हुंडई अलकाज़ार का औसत प्रतिदिन 100 यूनिट से अधिक था और आने वाले महीनों में इसमें और भी वृद्धि होने की उम्मीद है।

बता दें कि भारत में अलकाज़ार खरीददारों के लिए 6 और 7 सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है और इसे सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम और प्लेटिनम (ओ) के साथ कुल 6 ग्रेड और 18 ट्रिम्स के विस्तृत रेंज में बेचा जाता है। भारत में इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 16.30 लाख रूपए से लेकर 20.14 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है।

Hyundai-Alcazar-21.jpg

हुंडई अलकाज़ार को फीचर्स के रूप में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइव मोड, एयर प्यूरीफायर, स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, रियर सेंटर आर्मरेस्ट कंसोल, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम आदि मिलते हैं।

हुंडई अलकाज़ार को भारत में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता हैं, जिसमें 2.0 पेट्रोल इंजन 159 पीएस की पावर और 191 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता हैं। जबकि 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। यह दोनों इंजन दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जिसमें 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल है।Hyundai-Alcazar-19.jpgभारत में जून 2021 में बेची गई हम अन्य कारों की बात करें तो हुंडई ने क्रेटा की 9,941 यूनिट की बिक्री की है जो कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। वहीं i10 ग्रैंड और i20 हैचबैक की क्रमशः 8,787 यूनिट और 6,333 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की 4,865 यूनिट और एक्सेंट/औरा कॉम्पैक्ट सेडान की 3,126 यूनिट बेचीं गई है। हुंडई भविष्य में अपनी मार्केट हिस्सेदारी और बिक्री को बढ़ाने के लिए एक और नई माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने की योजना पर कार्य कर रही है।

हुंडई की इस माइक्रो एसयूवी को AX1 का नाम दिया गया है और इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की आगामी माइक्रो एसयूवी एबीएक्स के उत्पादन वर्जन से होगा। भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो की य़ह सबसे छोटी और किफायती सह देश में दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की सबसे छोटी और सबसे किफायती एसयूवी होगी। कंपनी इस मिनी एसयूवी को 1.1 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है।