नवंबर 2021 में हुंडई अलकाजार की बिक्री हुई 2,400 यूनिट के पार

Hyundai Alcazar1

नवंबर 2021 में हुंडई अलकाजार एसयूवी 2,453 यूनिट की बिक्री के साथ हुंडई की छठवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर 2021 में भारतीय बाजार में कुल मिलाकर 37,001 यूनिट की बिक्री की है, जो कि नवंबर 2020 में बेची गई 48,800 यूनिट के मुकाबले 24.18 फीसदी की गिरावट है। इसी तरह पिछले महीने 9,009 यूनिट को विदेशी बाजारों में निर्यात किया गया है, जो कि नवंबर 2020 में निर्यात की गई 10,400 यूनिट के मुकाबले 4.72 फीसदी की गिरावट है।

हालाँकि सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच यह बिक्री शानदार कही जा सकती है और ब्रांड की एसयूवी ने इसमें काफी योगदान दिया है। हुंडई भारत में एसयूवी सेगमेंट में जहाँ क्रेटा, वेन्यू, अलकाजार और टक्सन की बिक्री करती है, वहीं हैचबैच सेगमेंट में आई10 निओस, आई20 और सैंट्रो की बिक्री होती है।

इसके अलावा सेडान सेगमेंट में औरा, वेर्ना और एलांट्रा शामिल है। पिछले महीने हुंडई की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान हुंडई क्रेटा ने 10,300 यूनिट की बिक्री के साथ दिया है, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाजार को भी भारतीय बाजार में लगातार अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

Hyundai-Alcazar-17.jpgनवंबर 2021 हुंडई अलकाजार की 2,453 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि एक बार फिर से इस नई एसयूवी की मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है और भारत में लगातार बढ़ रही इसकी लोकप्रियता को प्रतिबिंबित करता है। भारत में इस कार का मुकाबला मुख्य रूप से टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और एक्सयूवी700 से है, जिसकी पिछले महीने क्रमशः 1,424 यूनिट, 1,210 यूनिट (हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों) और 3,207 यूनिट की बिक्री हुई है।

खरीददारों के लिए हुंडई की यह एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट में उपलब्ध है और इसे प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ड्यूल-टोन), सिग्नेचर (ओ) और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल-टोन में के साथ कुल 8 वेरिएंट में बेचा जाता है। इसकी कीमत 16.30 लाख रुपए से शुरू होकर 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।Hyundai-Alcazar-21.jpgहुंडई अलकाजार में 2.0-लीटर, पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पहला यूनिट 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा यूनिट 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलते हैं।

फीचर्स के रूप में इस एसयूवी को 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पैनोरैमिक सनरूफ आदि मिलते हैं, जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हेडलैंप, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिया गया है।