हुंडई अलकाजार 7-सीटर का नया टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च

Hyundai-Alcazar-7.jpg

हुंडई ने अपनी 7-सीटर एसयूवी अलकाजार के एक नए सिग्नेचर (O) ऑटोमेटिक वेरिएंट को पेश किया है, जो कि 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (159 बीएचपी और 192एनएम) से संचालित है

हुंडई मोटर इंडिया ने कुछ महीने पहले ही देश में अपनी एसयूवी अलकाजार को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए 6-सीटर व 7-सीटर दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है। अब कंपनी ने अपनी अलकाजार लाइनअप का विस्तार किया है। दरअसल कंपनी ने अलकाजार एसयूवी लाइनअप में एक नए सिग्नेचर (ऑप्शनल) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सात-सीटर पेट्रोल वेरिएंट को जोड़ा है।

इस नए वेरिएंट की कीमत 24.96 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रूपए है, जो कि इस कार का टॉप मॉडल है। नया एडिशन उन सभी सुविधाओं के साथ आता है, जो कि हुंडई अपने सिग्नेचर (ऑप्शनल) ट्रिम लाइन के लिए पेश करती है। इसमें 18-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील, साइड फुट स्टेप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि शामिल है।

इसके अलावा इसे 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीटें आदि मिलती है, जबकि पैनोरेमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड, मड) और  ड्राइव मोड (कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट) भी पैकेज का हिस्सा है। नए वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी दिया गया है।Hyundai-Alcazar-20.jpgहुंडई अलकाजार सिग्नेचर (ऑप्शनल) 7-सीटर ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट में पावर देने के लिए 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 159 बीएचपी की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके अलावा कार को 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन (115 बीएचपी/ 250 एनएम) के साथ भी पेश किया गया है। दोनों इजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आते हैं।

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के कारण 14.5 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 14.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, वहीं डीजल इंजन मैनुअल के साथ 20.4 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.1 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।Hyundai-Alcazar-21.jpgअलकाजार में 2,760 मिमी का व्हीलबेस है, जबकि इसमें तीनों पंक्तियों के बाद भी 180 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। हाल ही में हुंडई ने अलकाजार 6-सीटर बेस पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री भी बंद की है, जिसका अर्थ हुआ कि अब प्रेस्टीज एमटी 7-सीटर वेरिएंट इस एसयूवी का बेस वेरिएंट है और अब यह खरीददारों के लिए 16.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से लेकर 24.96 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रूपए में उपलब्ध है।