हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी, मिलेंगे नए फीचर्स

Hyundai Alcazar facelift-4

हुंडई इंडिया आने वाले महीनों में अल्काजार फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जिसमें अपडेटेड डिज़ाइन और लेवल 2 ADAS तकनीक आदि शामिल हैं

हुंडई इंडिया आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाली अल्काजार के फेसलिफ्टेड वर्जन का सक्रिय रूप से परीक्षण कर रही है और इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस अपडेटेड मॉडल में नई क्रेटा एसयूवी के कई डिज़ाइन एलीमेंट, फीचर्स और तकनीकें शामिल होंगी। इसमें एडवांस लेवल 2 ADAS तकनीक भी शामिल होगी।

हाल ही में इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसके फ्रंट और रियर को कवर किया गया था। हालांकि इसके फ्रंट और रियर प्रोफाइल दोनों में बड़े अपडेट देखे गए हैं। फेसलिफ़्टेड अल्काज़ार में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे, खास तौर पर इसके बाहरी डिजाइन में बड़े बदलाव होने वाले हैं।

इसके फ्रंट एंड में नए कनेक्टिंग डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स होंगे जो नए अपडेटेड क्रेटा की याद दिलाते हैं। साथ ही हॉरिजॉन्टल स्लेट पैटर्न और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ एक नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल भी होगा। ADAS तकनीक के लिए एक रडार सेंसर दिखाई देता है, जिसे बम्पर में आसानी से इंटीग्रेट किया गया है, जो एसयूवी के एडवांस सेफ्टी फीचर को दर्शाता है।

Hyundai Alcazar facelift-6

अल्काजार का साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही रहेगा। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल में नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ़, टेल लैंप्स में कनेक्टिंग लाइट बार डिज़ाइन होने की उम्मीद है और एसयूवी के समग्र सौंदर्य को बढ़ाने के लिए बंपर को फिर से डिजाइन किया जाएगा। फेसलिफ़्टेड अल्काज़ार में क्रेटा के समान ही पावरट्रेन विकल्प होंगे।

लॉन्च होने पर इसमें 1.5 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। साथ ही 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल होंगे।

Hyundai Alcazar facelift-5

हुंडई अल्काज़ार की मौजूदा कीमत 16.80 लाख रुपये से लेकर 21.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। फेसलिफ्ट की शुरुआत के साथ कीमत में मामूली वृद्धि की उम्मीद है। लॉन्च होने पर अपडेटेड अल्काज़ार का मुकाबला किआ कैरेंस, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जैसे उल्लेखनीय प्रतिद्वंद्वियों से होगा।