भारत में हुंडई अलकेजर की बुकिंग 25,000 रूपए से हुई शुरू

Hyundai-Alcazar-6.jpg

हुंडई अलकेजर कंपनी के भारतीय लाइनअप में क्रेटा के उपर होगी और इसमें पावर देने के लिए 2.0-लीटर MPi पेट्रोल और 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड में अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी हुंडई अलकेजर को भारत में लॉन्च करने की पूष्टि पहले ही कर दी थी, जो कि 6 और 7 सीटिंग लेआउट में पेश की जाएगी। अब कंपनी ने इस एसयूवी के लिए बुकिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका अर्थ है कि अब इसकी लॉन्च बहुत दूर नहीं है।

आगामी अलकेजर की बुकिंग हुंडई के नजदीकी डीलरशिप के साथ-साथ आनलाइन प्लेटफार्म हुंडई क्लिक टू बाय पर की जा सकती है, जिसकी टोकन राशि 25,000 रुपये से निर्धारित की गई है। यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है। भारत में हुंडई अलकेजर का मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और आगामी एक्सयूवी700 जैसी कारों से होगा।

क्रेटा पर आधारित होने के बाद भी अलकेजर को डोनर मॉडल से अलग करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्लैटर रूफ, रियर डोर और रियर क्वार्टर ग्लास आदि है। कंपनी ने रियर को भी संशोधित बूट के साथ अपडेट किया है और तीसरी पंक्ति की सीटों को समायोजित करने के लिए रियर ओवरहैंग का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्रोजेक्टर लैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नए सी कॉलम, सी आकार की एलईडी रियर लैंप है।

Hyundai-Alcazar-8.jpg

क्रेटा के विपरीत तीन पंक्ति वाली अलकेजर को 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिले हैं और इसका व्हीलबेस 2,760 मिमी लंबा है, जो कि टाटा सफारी के 2,741 मिमी से लंबा है। कार का लंबा व्हीलबेस दूसरी और तीसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए अच्छा लेगरूम प्रदान करेगा, जिससे गाड़ी के अंदर जाना व बाहर निकलना आसान होगा। एसयूवी में 180 लीटर (क्रेटा में 433 लीटर) का बूटस्पेस है।

फीचर्स के रूप में अलकेजर को 10.25-इंच कलर्ड डिजिटल क्लस्टर, आठ स्पीकर के साथ बोस ऑडियो सिस्टम, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, साइड स्टेप्स, रियर विंडो सनशेड, रिट्रैक्टेबल के साथ फ्रंट रो सीटबैक टेबल आदि मिलते हैं, जबकि कप होल्डर और आईटी डिवाइस होल्डर, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि भी पैकेज का हिस्सा है।

Hyundai-Alcazar-10.jpg

हुंडई अलकेजर को भारत में छह अलग-अलग कलर स्कीम पेश किया जाएगा, और इसे वॉयस-इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, सेकेंड-रो वन-टच टिप और टम्बल सीट्स (कैप्टन और 60:40 स्प्लिट) मिलती है। ड्राइव मोड में कार को इको, स्पोर्ट और कम्फर्ट ड्राइव मोड, स्नो, सैंड एंड मड ट्रैक्शन मोड का विकल्प मिलता है, जबकि हुंडई लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप और ब्लूलिंक कनेक्टिविटी आदि भी हैं।

हुंडई अलकेजर को पावर देने के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं पेट्रोल यूनिट 159 पीएस की पावर और 191 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है, जबकि डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होगा जबकि छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा।