भारत में हुंडई अलकाज़ार की बुकिंग का आंकड़ा 11,000 के पार

Hyundai-Alcazar-20.jpg

हुंडई अलकाज़ार को 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जबकि खरीददारों के लिए यह प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर ट्रिम में उपलब्ध है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक महीने पहले यानि 18 जून 2021 को देश में अपनी प्रमुख तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाज़ार को लॉन्च किया था। इसके पहले कंपनी ने 9 जून को इसकी बुकिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म और नजदीकी डीलरशिप पर शुरू की थी। भारत में हुंडई अलकाज़ार की कीमत 16.30 लाख रूपए से लेकर 20.14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

हुंडई ने अब जानकारी दी है कि अलकाज़ार की बुकिंग केवल एक महीने में ही 11,000 के आंकड़े को पार कर गई है। इतना ही नहीं अलकाज़ार की बिक्री भी केवल एक महीने में 5,600 यूनिट को पार कर गई है और वेरिएंट के आधार पर इसकी प्रतीक्षा अवधि 1-2 महीने तक की है। हुंडई का कहना है कि यह बुकिंग तीनों वेरिएंट यानि प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के लिए समान रूप से है। हालांकि कुल बुकिंग का 63 फीसदी डीजल वैरिएंट के लिए है।

इस अवसर पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा कि अलकाज़ार को खरीददारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने अपने लॉन्च के एक महीने से भी कम समय में 11,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त कर ली है, जो कि इसे मिली शानदार प्रतिक्रिया है और हमारे कार के मल्टीपरपरज नेचर और प्रीमियम पैकेज के प्रति खरीददारों की आत्मीयता को भी प्रदर्शित करती है। हम अलकाज़ार का विकल्प चुनने वाले अपने सभी खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।

Hyundai-Alcazar-19.jpg

बता दें कि अलकाज़ार को प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के तीन ट्रिम्स और 18 वेरिएंट में पेश किया जाता है। इस एसयूवी को फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, स्टारी नाइट, टैगा ब्राउन, टाइटन ग्रे और टाइफून सिल्वर के साथ सिंगल टोन कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है, जबकि ड्यूल टोन कलर में फैंटम रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे विकल्प भी उपलब्ध है। एक्सटीरियर में इसे एलईडी हेडलैम्प्स और टेल लैंप, एलईडी डीआरएल और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम मिलते हैं, जबकि इसमें स्पोर्टी अपील के लिए क्रोम फिनिश फ्रंट ग्रिल और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।

फीचर्स के रूप में इसे वॉयस रिकॉग्निशन के साथ बड़ी पैनोरेमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्राइवर एडजेस्टेबल सीट और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर भी मिलता है। जबकि यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुल 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD आदि मिलते हैं।

Hyundai-Alcazar-21.jpgअलकाज़ार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो कि 157 एचपी की पावर और 191 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो कि 113 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजनों को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जबकि इसे इको, स्पोर्ट और सिटी के साथ 3 ड्राइव मोड और स्नो, सैंड और मड के साथ तीन ट्रैक्शन मोड भी मिलते हैं।