अगस्त 2021 की बिक्री में हुंडई अलकाज़ार ने सफारी व हेक्टर प्लस को दी मात

Hyundai-Alcazar-6.jpg

अगस्त 2021 में हुंडई अलकाज़ार की 3,468 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी टाटा सफारी व एमजी हेक्टर प्लस से ज्यादा है

भारत में पिछले कुछ सालों में तीन पंक्ति वाली एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है और इस सेगमेंट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यही वजह है कि देश में कई निर्माताओं तीन पंक्ति वाली एसयूवी को पेश किया है। इसके अलावा इन दिनों एक नया ट्रेंड चला है, जिसके तहत टाटा, हुंडई और एमजी मोटर्स जैसे निर्माताओं ने अपने 5-सीटर मिड साइज पर आधारित तीन पंक्ति वाली एसयूवी को पेश करना है।

उपर्युक्त तीनों कंपनियों ने भारत में अपनी क्रमश: टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाज़ार को लॉन्च किया है। इन तीनों कारों को भारत में खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इनकी बिक्री भी शानदार है। अगस्त 2021 में इन तीनों एसयूवी की बिक्री की बात करें तो निश्चित तौर पर हुंडई अलकाज़ार ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खीचा है और इसकी बिक्री सफारी व हेक्टर प्लस से ज्यादा रही है।

हुंडई ने अगस्त में अलकाज़ार की 3,468 यूनिट की बिक्री है, तो वहीं टाटा मोटर्स ने सफारी की अगस्त 2021 में 1,762 यूनिट की बिक्री है, जो कि निश्चित तौर पर सफारी से ज्यादा है। हालांकि अभी तक अगस्त 2021 में बेची गई हेक्टर प्लस के वास्तविक आकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन एमजी मोटर्स इंडिया ने हेक्टर एसयूवी रेंज (5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर तीनों) की कुल 3,276 यूनिट की बिक्री है, जो कि अगस्त में बेची गई अकेले अलकाज़ार की 3,468 यूनिट से कम है।

MG Hector Plus3बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाज़ार को 18 जून 2021 को देश में लॉन्च किया था और अब तक इसे देश में 11,000 से भी ज्यादा की बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। हाल ही में कंपनी ने अलकाजार लाइनअप में एक और नए मिड स्पेक वेरिएंट को जोड़ा है, जो कि 7-सीटर प्लेटिनम (आप्शनल) वेरिएंट है। वर्तमान में अलकाजार की कीमत 16.30 लाख से लेकर 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है।

दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में सफारी को पेश किया था, जो कि वर्तमान में टाटा सफारी के मैनुअल लाइअप को एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के 6 ट्रिम में पेश किया जाता है जो 15 वेरिएंट में खरीददारों के लिए उपलब्ध है, जबकि इसके ऑटोमेटिक लाइनअप में अब एक्सएमए, एक्सटीए प्लस, एक्सजेडए और एक्सजेडए प्लस सहित चार ट्रिम्स शामिल हैं। इस एसयूवी की कीमत 14.99 लाख रूपए से 21.81 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रुपए तक है।

tata-safari-suvइसी तरह एमजी मोटर्स इंडिया ने हेक्टर प्लस को जुलाई 2020 में भारत में लॉन्च किया था, जो कि मुख्य रूपे से सुपर, स्मार्ट और शार्प तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे स्टेरी स्काई ब्लू, ग्लेज रेड, बर्गंडी रेड, स्टेरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और औरोरा सिल्वर जैसे कलर विकल्प में पेश किया जाता है। वर्तमान में हेक्टर प्लस की कीमत 13.96 लाख रूपए से शुरू होकर 18.1 लाख रूपए तक जाती है।