Hyundai Alcazar 7-सीटर SUV का भारत में जल्द होगा डेब्यू

Hyundai Alcazar Rendering
Representational - Rendering Source: IAB

भारत में हुंडई Alcazar जल्द ही अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी और इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिन्द्रा एक्सयूवी500 जैसी एसयूवी से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने आज अपनी आगामी सात-सीटर एसयूवी के आधिकारिक नाम की घोषणा की है जो कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) पर आधारित है। उम्मीद के मुताबिक यह भारत में ब्रांड के एसयूवी पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मदद करेगी। भारत में इसे हुंडई Alcazar के नाम से पेश किया जाएगा।

ब्रांड अपनी इस आगामी तीन-पंक्ति वाली एसयूवी को एक प्रीमियम उत्पाद के रूप में पेश करेगी। यह कार कंपनी घरेलू लाइनअप में टक्सन के नीचे और पांच-सीटर क्रेटा सिबलिंग के ठीक ऊपर होगी। उम्मीद है कि Alcazar की कीमत 11.50 लाख रूपए से लेकर 19 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक जा सकती है और इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिन्द्रा एक्सयूवी500 जैसी एसयूवी से होगा।

देश के दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का कहना है कि Alcazar केवल भारत में ही नहीं बनी है, बल्कि पहले भारत के लिए बनी है। हालांकि यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि अभी इसके लॉन्च के आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने पुष्टि की है कि जल्द ही भारत से इसकी वैश्विक शुरुआत होगी।

Creta 7 seater rendering
Credit: Kleber Silva

कंपनी की ओर से अपने रेग्यूलर पांच-सीटर मिड-साइज एसयूवी के सात-सीटर एडिशन को पेश करने की योजना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है, क्योंकि मार्केट में इन दिनों इसका ट्रेंड देखा जा रहा है, जबकि हुंडई ने पहले ही भारत में अपने एसयूवी पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर योजना बनाई है, जिसके लिए करीब 3,000 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है।

हम उम्मीद करते हैं कि हुंडई Alcazar में तीसरी पंक्ति में बैठने की व्यवस्था के लिए कार को रियर में समायोजित किया जाएगा, लेकिन क्रेटा की तरह इसके 2,610 मिमी व्हीलबेस को बरकरार रखा जाएगा। कार को छह सीटर एडिशन के रूप में पेश किया जा सकता है जिसमें सात सीटों वाले लेआउट के साथ मध्य-पंक्ति में कैप्टन सीटों की व्यवस्था होगी।

2020 Hyundai Creta6

 

कार को एक लंबी रूफ के अलावा नए एलईडी टेल लैंप और ईमानदार बूट संरचना के साथ डिजाइन किया जाएगा। Alcazar को इसके सिबलिंग मॉडल से अलग करने के लिए फ्रंट फेसिया में परिवर्तन देखने को मिलेगा, लेकिन स्पिलिट हेडलैम्प क्लस्टर और अन्य स्टाइलिंग बिट्स को लिया जा सकता है। फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड ड्राइवर सीट मिलेंगी।

पावर देने के लिए नई एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल सकता है, जो कि क्रेटा से लिया जा सकता है। 1.5-लीटर पेट्रोल 115 PS की पावर और 144 Nm का टार्क उत्पन्न करती है और 1.5 डीजल 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, जबकि टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

alcazar

हालांकि नई कार के पावर आउटपुट में बदलाव देखने को मिल सकता है, जबकि विस्तारक रेंज के साथ इसे कई ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। हुंडई भारत में इलेक्ट्रिक कारों की योजना भी साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत भारत में 1,000 करोड़ निवेश किया जाएगा और किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की जाएगी।