हुंडई अल्काजार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हुई लॉन्च, कीमत 16.74 लाख रूपए से शुरू

2023 hyundai alcazar-5

2023 हुंडई अल्काजार को आइडल-स्टॉप-एंड-गो तकनीक और स्टैण्डर्ड फिटमेंट के रूप में कुल 6 एयरबैग मिलते हैं

हुंडई ने आज भारतीय बाजार में अपडेटेड 2023 अल्काजार एसयूवी को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस बेस प्रेस्टीज ट्रिम के लिए 16.74 लाख रूपए है और यह टॉप-स्पेक सिग्नेचर (ऑप्शनल) के लिए 20.25 लाख रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कुछ दिनों पहले ही हुंडई ने 2023 अल्काजार के बारे में जानकारी का खुलासा किया था, क्योंकि इसे मामूली कॉस्मेटिक संशोधन और फीचर अपडेट प्राप्त हुए हैं, जिसमें मुख्य ऑल-न्यू टर्बो पेट्रोल इंजन है। अल्काजार हुंडई मोटर ग्रुप के घरेलू रेंज में इस इंजन को पेश करने वाला पहला मॉडल बन गया है।

1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट नई पीढ़ी की हुंडई वर्ना सेडान में भी मिलेगी, जिसे भारत में 21 मार्च, 2023 को लॉन्च किया जाना है। अपडेटेड हुंडई अल्काजार को 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाना जारी है और इसे चार ट्रिम में बेचा जाएगा, जिनमें प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) वैरिएंट शामिल हैं।

हुंडई अल्काजार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट कीमत 
1. प्रेस्टीज 6MT 7-सीटर 16.74 लाख रूपए
2. प्लेटिनम 6MT 7-सीटर 18.65 लाख रूपए
3. प्लेटिनम (O) 7DCT 7-सीटर 19.96 लाख रूपए
4. सिग्नेचर (O) 7DCT 7-सीटर 20.25 लाख रूपए
5. प्लेटिनम (O) 7DCT 6-सीटर 19.96 लाख रूपए
6. सिग्नेचर (O) 7डीसीटी 6-सीटर 20.25 लाख रूपए

2023-hyundai-alcazar-3.jpg

नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 160 पीएस की अधिकतम पावर और 1,500 से 3,500 आरपीएम पर 253 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटो के साथ जोड़ा गया है। पावरट्रेन आरडीई अनुपालन और ई20 ईंधन तैयार है।

1.5 लीटर टर्बो यूनिट भारत में हुंडई और किआ के लाइनअप में 1.4 लीटर टर्बो इंजन की जगह लेगा। वहीं 1.5 लीटर चार-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन जारी है और यह 4,000 आरपीएम पर 116 पीएस की अधिकतम पावर और 1,500 से 2,750 आरपीएम पर 250 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। हालाँकि यह इंजन केवल RDE अनुरूप है।

hyundai alcazar-27

2023 मॉडल अपडेट के हिस्से के रूप में हुंडई अल्काजार को अब स्टैंडर्ड (ड्राइवर, यात्री, साइड और कर्टन) के रूप में 6-एयरबैग के साथ पेश किया गया है, जबकि स्टॉक फिटमेंट के रूप में आइडल स्टॉप एंड गो फीचर भी पेश किया गया है। वहीं अन्य उपकरणों में ईएससी, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। 3 रो एसयूवी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल के साथ वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।