मई 2020 में Hyundai के बिक्री के आंकड़े – Creta, i10, i20, Aura से Verna तक

Hyundai Creta

मार्च महीने में लॉन्च की गई दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) मई 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। कंपनी ने इस कार की 3,212 यूनिट को भारतीय मार्केट में बेचा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) पिछले महीने घरेलू बाजार में बिक्री करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी रही। कंपनी ने मई 2020 में दुनिया भर में 39.3 प्रतिशत की कमी के साथ कुल 2,17,510 यूनिट की बिक्री की, जबकि भारत में 12,583 यूनिट के आकड़े दर्ज किए गए, जिसमें घरेलू बिक्री 6,883 यूनिट रही और यहां से 5,700 कारें निर्यात भी की गई।

कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि मार्च 2020 में लॉन्च की गई दूसरे जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की बुकिंग 24,000 यूनिट के पार हो गई है और अकेले हुंडई क्लिक टू प्लेटफॉर्म से 15,000 नई कारों बुकिंग की गई हैं। कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस महीने कई नई फाइनेंस स्कीम और कारों की खरीद पर छूट दे रही है।

पिछले महीने हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसकी कुल 3,212 यूनिट की बिक्री हुई। हालांकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 9,054 यूनिट थी। ऐसे में जब पूरा उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है तब यह बिक्री कंपनी के लिए बेहतर है। हालांकि आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी यह गति बनाए रखती है या नहीं?

Hyundai Venue

मई 2020 में हुंडई कारों की बिक्री की बात करें हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को 1,242 यूनिट के साथ दूसरा स्थान मिला जो कि पिछले साल 2019 में यह 7,049 यूनिट थी। इसी तरह हुंडई एलीट आई20 (Hyundai Elite I20) की मई 2020 में 878 यूनिट बिक्री और तीसरा स्थान मिला। पिछले साल यह आकड़ा 8,958 यूनिट था, जबकि चौथा स्थान प्राप्त करने वाली हुंडई ग्रैंड आई 10 एनआईओएस (Hyundai Grand I10 Nios) की 706 यूनिट बिकी।

मई 2020 में हुंडई औरा (Hyundai Aura) की बिक्री 349 यूनिट हुई, जिसने पांचवां स्थान प्राप्त किया है और हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) ने 317 यूनिट की बिक्री के साथ छठां स्थान प्राप्त किया। पिछले साल ये आकड़ा 2,567 यूनिट था। सातवां स्थान प्राप्त करने वाली हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) की मई 2020 में 157 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 4,902 यूनिट थी।

Hyundai Verna

इसी तरह हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand I10) की 12 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 8,102 यूनिट थी। इस कार ने आठवां स्थान प्राप्त किया। नौंवे स्थान पर रहने वाली हुंडई एलांट्रा (Hyundai Elantra) की 6 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 105 यूनिट थी। इसी तरह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona EV) 4 यूनिट के साथ दसवें स्थान पर रही।

कंपनी की अन्य अपडेट में इस साल सबसे बड़ी लॉन्चिंग सितंबर के आसपास होने वाली यूरो-स्पेक i20 पर बेस्ड तीसरे जेनरेशन की एलीट i20 है। इसके अलावा, फेसलिफ्टेड टक्सन (facelifted Tucson) भी जल्द ही शोरूमों में पहुंच जाएगी, जबकि भविष्य में औरा और क्रेटा की वास्तविक बिक्री देखी जाएगी। हुंडई कथित तौर पर भारत में अपनी प्रमुख आठ सीटों वाली एसयूवी Hyundai Palisade को लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जबकि कंपनी मारूति एर्टिगा (Maruti Ertiga) की कंपटीटर एक एमपीवी को भी लॉन्च कर सकती है।