कुछ इस तरह हो सकता है Husqvarna Electric Scooter का डिजाइन

Husqvarna Electric Scooter Rendering1

डिजिटल रेंडर में कल्पना की गई है कि आगामी Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा दिख सकता है

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी भारतीय बाजार में धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल कर रही है, जिसमें टू-व्हीलर स्पेस खास है। इस साल की शुरूआत में बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ इस स्पेस को आगे बढ़ाया और इसके तुरंत बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर KTM और Husqvarna के काम करने की खबरें सामने आईं हैं जो भारतीय खरीरदारों के लिए वास्तव में उत्साहित करने वाली खबर है।

हाल ही में Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंडर सामने आया है, जिसके आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस नए स्कूटर का डिजाइन कैसा होगा। इस स्कूटर का रेंडर इमेज मूलरूप से बजाज चेतक से लिया गया है, लेकिन इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए पूरी तरह से नया रूप दिया गया है।

स्कूटर में राउंड LED हेडलैंप को फेयरिंग पर लगाया गया है, और हैंडलबार को विंड प्रोटेक्शन के लिए एक Visor मिलता है। सीट काफी नैरो दिखती है और बीच में एक प्रमुख स्टेप है। पिलियन ग्रैब्रिल्स में एक स्प्लिट डिज़ाइन है, जो बेहद स्पोर्टी दिखता है। चार्जिंग सॉकेट सीट के सामने से नीचे है और इस्तेमाल करने में काफी आसान लगता है।

फ्लोरबोर्ड पीछे की तरफ चेतक की तरह काफी फैला हुआ है और इसमें एक फोल्डिंग फुटरेस्ट है। फ्रंट व्हील को सिंगल साइडेड संस्पेंशन मिला है और रियर व्हील को सिंगल साइड स्विंगआर्म भी मिलता है। दोनों डिजाइन चेतक से लिए गए हैं। अलॉय व्हील के लिए डिज़ाइन अलग है, और हम सामने और साथ ही पीछे की तरफ वेंटिलेटेड डिस्क देख सकते हैं।

हैंडलबार के नीचे टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं और स्कूटर को शानदार दिखने वाले ट्राई-एंगुलर मिरर भी मिलते हैं। स्कूटर की बॉडी ड्यूल टोन वाली पेंट स्कीम को सपोर्ट करता है, जिसमें ग्रीन कलर के छोटे-छोटे संकेत हैं। husqvarna की ब्रांडिंग केवल फ्रंट फेयरिंग के निचले भाग में दिखाई देती है। कुल मिलाकर, यह रेंडरिंग बहुत सुंदर लग रही है और हम आशा करते हैं कि कंपनी इसके कई डिजाइन एलिमेंट प्रोडक्शन  मॉडल के लिए लेगी। हालांकि अभी इस ई-स्कूटर के बारे में कोई आधिकारिक पूष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंटरनेट पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं।

कुछ सूत्रों का दावा है कि इसमें चेतक में इस्तेमाल किए गए 3 kWh की बैटरी और 4 kW की मोटर मिल सकती है, जो 16 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक Husqvarna और KTM मिलकर एक ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन पर काम कर रहे हैं, और जल्द ही हम परफार्मेंस बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर को देख सकते हैं।