Husqvarna E-01 Electric स्कूटर 2021 में होगा लॉन्च

Husqvarna Electric Scooter

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Husqvarna E-Pilen की तरह बजाज के चाकण प्लांट में E-01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी निर्माण किया जा सकता है

हाल ही में एक पोस्ट में हमने आपको बताया था कि Husqvarna ने भारत में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो कि साल 2022 में प्रोडक्शन के लिए जाएगी। इसी तरह कंपनी साल 2021 में एक में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च कर सकती है और इस स्कूटर की एक तस्वीर भी जारी की है, जिससे हमें यह विचार मिलता है कि यह नया स्कूटर कैसा हो सकता है।

केटीएम (KTM) और Husqvarna की मूल कंपनी पियरे मोबिलिटी (Pierre Mobility) ने अपने इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ विवरण भी दिए हैं, जिसके मुताबिक इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसे पुणे के पास चाकन में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के प्लांट में विकसित किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने जिस स्कूटर और मोटरसाइकिल को विकसित करने जा रही है, इन दोनों के प्लेटफार्म में काफी समानताएं होंगी। इनमें 4 kW और 10 kW की रेंज के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। Husqvarna इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में अटकलें लगभग एक साल से हैं और पियर मोबिलिटी की एक रिपोर्ट में इसकी ज्यादा जानकारी मिलती है।

Husqvarna e-pilen electric bike

यह संभवतः एक मॉड्यूलर ऑर्टिटेक्चर पर बेस्ड होगा और इसका इस्तेमाल केटीएम और शायद बजाज ऑटो भी निकट भविष्य में अपने एंट्री-लेवल के इको-फ्रेंडली मोटरसाइकिल और स्कूटर के विकास के लिए कर सकते हैं। यह ई-स्कूटर 4 kW इलेक्ट्रिक मोटर से पावर प्राप्त करेगा और इसके दूसरे संस्करण को 10 kW मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है, जो कि लंबी रेंज का स्कूटर होगा।

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि बजाज के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक में भी 4 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। पियर मोबिलिटी द्वारा जारी की गई तस्वीर स्कूटर के वैचारिक डिजाइन को दर्शाती है और यह पहले की तरह दिखाई जाने वाली चीजों से भिन्न है। इस स्कूटर में फ्लोटिंग फ्रंट एप्रन, रियर के लिए एक पतला सीट लेआउट स्प्लिट, अलग-अलग ग्रैब रेल्स, कंट्रास्ट फ्लोरोसेंट टोन आदि हैं। इसके साइड पैनल पर E-01 का बैज दिया गया है और आरामदायक राइडिंग पोजिशन है। हालांकि E-01 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अंतिम नाम नहीं है।

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर और बजाज चेतक में कई समानताएं होती हैं, जैसा कि तस्वीर में दिखता भी है। इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह दुनिया भर के बाजारों के साथ-साथ भारत में भी बिक्री को लक्षित करेगा।