होंडा H’Ness CB 350 की खरीद पर 43000 रुपये तक की भारी बचत

Honda H'ness CB 3502

भारत में होंडा हाइनेस सीबी 350 मूलरूप से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा मोटरसाइकिल और बेनेली इंपीरियल 400 जैसी बाइक्स के मुकाबले है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने हाल ही में भारत में अपनी रेट्रो बाइक होंडा हाइनेस सीबी 350 (Honda H’Ness CB 350) को लॉन्च किया है। अब कंपनी फेस्टिव सीजन में इस बाइक की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक ईएमआई (EMI) स्कीम और करीब 43,000 रूपए तक की छूट दे रही है।

ऐसे में जो भी इस रेट्रो-मोटरसाइकिल को खरीदने की इच्छा रखते हैं, उन्हें निश्चित तौर पर फायदा मिल सकता है। इसके लिए कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है, जहां ग्राहकों को इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड कीमत पर 100 फीसदी तक का फाइनेंस मिल रहा है।

इस तरह खरीददारो को इस बाइक की खरीद पर 5.6 फीसदी की ब्याज दर देना होगा और इस फाइनेंस स्कीम के जरिए ग्राहक 43,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक इस बाइक को 4,999 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीद सकते हैं।

honda cb highness 350

 

बता दें कि होंडा इस बाइक को अपने बिगविंग डीलर के माध्यम से बेचती है और इससे पहले ही कंपनी ने Honda H’Ness CB 350 रेट्रो-मोटरसाइकिल की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में हरियाणा के अपने मानेसर प्लांट से  H’Ness CB350 को डिस्पैच करना शुरू किया था।

 

होंडा ने इस बाइक के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसे 5000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है। बाइक के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक से लैस है। इसे डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिला है।

बाइक को पावर देने के लिए 348 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल, 4-स्ट्रोक, OHC इंजन मिला है, जो कि 20.8bhp की मैक्सिमम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। भारत में Honda H’Ness CB 350 मूलरूप से Royal Enfield Classic 350, Jawa Motorcycles और Benelli Imperiale 400 जैसी बाइक्स के मुकाबले है।