जनवरी 2021 में Sedans पर भारी छूट – Tigor, Aspire, Aura, Ciaz, Civic

Honda-civic-Sedan_-3

भारतीय बाजार में सेडान की खरीद पर जनवरी 2021 में मिल रही छूट के बारे में यहाँ विस्तार से जाना जा सकता है

भारतीय बाजार में इन दिनों बिक्री और लोकप्रियता के मामले में सेडान सेगमेंट एसयूवी के मुकाबले पीछे जा रही है। इसलिए कई कार निर्माता खरीददार को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। जनवरी 2021 में सेडान सेगमेंट में सबसे भारी छूट होंडा सिविक की खरीद पर मिल रही है। हालांकि इस कार का प्रोडक्शन अब भारत में बंद हो चुका है।

कंपनी होंडा सिविक (Honda Civic) के मौजूदा स्टॉक को खत्म करने के लिए डीजल एडिशन पर 2.2 लाख रूपए और पेट्रोल म़ॉडल की खरीद पर 1 लाख तक की छूट दे रही है। इस कार की खरीद पर 6,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यह लाभ कार के स्टॉक के मौजूद रहने तक उपलब्ध रहेगा।

इसी तरह होंडा अमेज (Honda Amaze) के 2021 डीजल पेट्रोल म़ॉडल की खरीद पर 15,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 4,000 रूपए की छूट मिल रही है, जबकि 2020 मॉडल की खरीद पर 15, 000 रूपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है, जबकि अमेज के स्पेशल एडिशन की खरीद पर 7 हजार की कैश छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

honda amaze special edition 1

Best Discounts on Sedans – January 2021
Model Cash Discount Additional Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Honda Civic Up to Rs. 2.2 lakh 0 + 0 (loyalty bonus of Rs. 6,000 + loyalty exchange bonus of Rs. 10,000)
Hyundai Aura Up to Rs. 30,000 Rs. 3,500 + Rs. 5,000
Honda Amaze Up to Rs. 15,000 Rs. 10,000 + Rs. 10,000 (+ loyalty bonus of Rs. 6,000 + loyalty exchange bonus of Rs. 10,000)
Ford Aspire Up to Rs. 21,000 Up to Rs. 20,000 + 0 (loyalty bonus of Rs. 5,000)
Tata Tigor Rs. 15,000 Rs. 15,000 + Rs. 3,000
Honda City (5th Gen) Up to Rs. 10,000 Rs. 20,000 + 0 (loyalty bonus of Rs. 6,000 + loyalty exchange bonus of Rs. 10,000)
Maruti Ciaz Rs. 10,000 Rs. 20,000 + Rs. 10,000

हालांकि होंडा सिटी (Honda City) के पांचवें पीढ़ी के मॉडल पर 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस के साथ 10,000 रूपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, और 6,000 का लॉयल्टी बोनस बोनस भी मिल रहा है। पुरानी चौथी पीढ़ी का मॉडल, जो इसके साथ-साथ बेचा जा रहा है उस पर कोई डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है, हालांकि यह बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है।

फोर्ड अपनी सेडान फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) की खरीद पर 15,000 (2020 मॉडल पर 21,000 रुपये) रुपये की नकद छूट दे रही है। एक्सचेंज बोनस के रूप में इस कार की खरीद पर 20,000 और 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी प्रमुख सेडान टाटा टिगोर (Tata Tigor) की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट दे रही है।

Maruti-Ciaz-is-the-best-selling-sedan-in-India

खरीददार टाटा टिगोर की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। हुंडई औरा (Hyundai Aura) की खरीद पर जनवरी 2021 में 30,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि 3,500 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। मारुति सुजुकी के नेक्सा लाइनअप में मारूति सियाज़ (Maruti Ciaz) एकमात्र सेडान है और कंपनी इसकी खरीद पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।