जनवरी 2021 में Hatchbacks पर उपलब्ध डिस्काउंट – Maruti S-Presso, Kwid, Figo

kwid-vs-s-presso-2

भारतीय बाजार में हैचबैक की खरीद पर जनवरी 2021 में मिल रही छूट के बारे में यहाँ विस्तार से जाना जा सकता है

भारतीय बाजार में भले ही एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, लेकिन बिक्री का नेतृत्व अब भी हैचबैक कारें कर रही हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह कम कीमत होने के साथ-साथ कम चलने की लागत, छोटे डाइमेंशन और दैनिक उपयोग के लिए बेतहर होना है। जनवरी 2021 में कई कार निर्माता कंपनियां अपनी हैचबैक कारों की खरीद पर शानदार छूट की पेशकश कर रही हैं।

होंडा कार्स इंडिया 2021 अपनी हैचबैक होंडा जैज (Honda Jazz) की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दे रही है, जबकि इस कार के 2020 मॉडल की खरीद पर 25,000 रूपए का कैश डिस्काउंट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

इसी तरह हुंडई ग्रैंड i10 Nios के 1.2 लीटर पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की खरीद 5,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट और 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

Hyundai Grandi10 Nios

Best Hatchback Discounts – January 2021
Model Cash Discount Additional Benefits (Exchange Bonus + Corporate Discount)
Honda Jazz Up to Rs. 25,000 Rs. 15,000
Hyundai Grand i10 Nios Up to Rs. 25,000 Rs. 10,000 + Rs. 5,000
Ford Figo Up to Rs. 21,000 Up to Rs. 20,000 + 0 (+ loyalty bonus of Rs. 5,000)
Maruti S-Presso Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Maruti Celerio Rs. 20,000 Rs. 20,000 + Rs. 4,000
Renault Kwid Up to Rs. 20,000 Up to Rs. 20,000 + Rs. 10,000 (+ loyalty bonus of Rs. 10,000)
Datsun Go Rs. 20,000 Rs. 20,000 + 0

मारूति सुजुकी अपनी माइक्रो एसयूवी मारुति एस-प्रेसो की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के तहत 4,000 रूपए की छूट दे रही है, जबकि सेलेरियो की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट 4,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

फोर्ड फिगो के टाइटेनियम ट्रिम पर 15,000 (पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट पर) रूपए की नकद छूट, 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस, जबकि फोर्ड की कार न होने पर 7,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। खरीददार 2020 मॉडल पर इस सबके साथ 6,000 रूपए की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

bs6 datsun go

डैटसन गो हैचबैक की खरीद पर 20,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि रेनो क्विड (Renault Kwid) की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, 20,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है। इस कार की खरीद पर खरदीदार 10,000 रूपए का लॉयल्टी बोनस का लाभ भी उठा सकते हैं।