मार्च 2021 की बिक्री में टॉप 15 SUVs – Creta, Brezza, Nexon, Kiger, Safari

2021 Tata Safari Adventure

मार्च 2021 में हुंडई क्रेटा सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, जबकि मारूति विटारा ब्रेजा को दूसरा और हुंडई वेन्यू को तीसरा स्थान मिला

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने मार्च 2021 के महीने में अपनी मिड साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की 12,640 यूनिट की बिक्री की है, जो कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। कंपनी ने पिछले साल की इसी अवधि में हुंडई क्रेटा की 6,706 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 88 प्रतिशत की वृद्धि है।

पिछले साल की शुरुआत में नई क्रेटा की शुरुआत के बाद यह कार अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को बिक्री के मामले में पछाड़ने में कामयाब रही है, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारूति सुजुकी (Maruti Suzuki) की विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) एसयूवी अपने सेगमेंट का नेतृत्व कर रही है।

कंपनी ने इस कार की मार्च 2021 में 11,274 यूनिट की बिक्री की है, वहीं 2020 में यह आंकड़ा केवल 5,513 यूनिट का था, जबकि ब्रेजा की प्रमुख प्रतियोगी, हुंडई वेन्यू 10,722 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 75 फीसदी की वृद्धि हुई है। किआ सेल्टोस 10,577 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही, जो 2020 के 7,466 यूनिट के मुकाबले 41.6 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है।

hyundai Creta

Top 15 SUVs (YoY) March Sales 2021 March 2020 Sales
1. Hyundai Creta (88%) 12,640 6,706
2. Maruti Vitara Brezza (104%) 11,274 5,513
3. Hyundai Venue (75%) 10,722 6,127
4. Kia Seltos (41.6%) 10,577 7,466
5. Tata Nexon (228%) 8,683 2,646
6. Kia Sonet  8,498   –
7. Ford EcoSport (149.7%) 5,487 2,197
8. MG Hector (236%) 4,720 1,402
9. Renault Kiger 3,839   –
10. Toyota Urban Cruiser 3,162   –
11. Nissan Magnite 2,987   –
12. Mahindra XUV 300 (217.8%) 2,587 814
13. Mahindra Scorpio (5727%) 2,331 40
14. Tata Safari  2,284  –
15. Tata Harrier 2,148 632

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने मार्च 2021 में 8,683 यूनिट के साथ अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है, जो कि 2020 के 2,646 यूनिट के मुकाबले 228 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। किआ ने भारत में पिछले साल के फेस्टिव सीजन में किआ सोनेट को लॉन्च किय़ा था और मार्च 2021 में इसकी 8,498 यूनिट बेची गई हैं।

मार्च 2021 में फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) की बिक्री में 149.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं और इसकी 5,487 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 2,197 यूनिट का था, जबकि एमजी हेक्टर (MG Hector) की 4,720 यूनिट पिछले साल के 1,402 यूनिट के मुकाबले बेची गई। नौवें नंबर पर रेनो काइगर (Renault Kiger) रही, जिसकी मार्च 2021 में 3,839 यूनिट बेची गई।

kia sonet vs tata nexon

लिस्ट में दसवां स्थान टोयोटा अर्बन क्रजूर (Toyota Urban Cruiser) को 3,162 यूनिट के साथ मिला है, जबकि हाल ही में लॉन्च की गई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) 2,987 यूनिट के साथ ग्यारहवें स्थान पर रही। महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV 300) की बिक्री में सालाना आधार पर 217.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसकी 2,587 य़ूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल इसी अवधि में केवल 814 यूनिट थी।

इसी तरह महिंद्रा स्क़ॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की मार्च में 5727 फीसदी की भारी वृद्धि के साथ 2,331 यूनिट बेची गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी 40 यूनिट की बिक्री हुई थी। 2,284 यूनिट के साथ हाल ही में लॉन्च की गई टाटा सफारी (Tata Safari) को चौदवा स्थान मिला, जबकि टाटा हैरियर (Tata Harrier) की मार्च 2021 में 2,148 यूनिट पिछले साल के 632 यूनिट के मुकाबले बेची गई हैं।