भारत में HOP इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, कीमत 65,500 रूपए से शुरू

hop LYF electric scooter

भारत में HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना भी साथ लेकर चल रही है, जिसके तहत इस वित्तीय वर्ष के अंत तक कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल पाँच वाहन होंगे

भारत में HOP इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने HOP Lyf और HOP Leo नाम के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है, जिनकी कीमत क्रमशः 65,500 रुपए और 72,500 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।

खरीददार टेस्ट ड्राइव के लिए भी कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते हैं। कंपनी ने Lyf और Leo को मुख्य रूप से उन युवा खरीददारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है, जो स्थायी मोबिलीटी के महत्व के बारे में ज्यादा जागरूक हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ट्रेंडी डिज़ाइन है और इन्हें आकर्षक कलर विकल्पों में पेश किया गया है।

स्कूटर के डिजाइन और स्टाइल की बात करें तो दोनों स्कूटर में से Lyf स्कूटर अपेक्षाकृत ज्यादा शॉर्प प्रतीत होता है, जो कि एक्सटेंशन के साथ वी-आकार के फ्रंट एप्रन के साथ आता है। Lyf की एक और अनूठी विशेषता यह है कि इसे बैक सपोर्ट से लैस किया गया है, जो कि आरामदायक सवारी सुनिश्चित करता है।

hop LYF & leo electric scooter-2

दूसरी ओर Leo की बात करें तो इस स्कूटर में बोल्ड और स्टाइलिश लुक है, जबकि इसका फ्रंट एप्रन Lyf से काफी अलग है। दोनों स्कूटरों में जो विशेषताएं एक जैसी हैं, उनमें एलईडी हेडलाइट, स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, आल न्यू डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और फ्रंट स्टोरेज स्पेस है। दोनों स्कूटरों में राइडर और पिलियन के लिए कंपनी की ओर से आरामदायक एर्गोनॉमिक्स दिए गए हैं।

पावर की बात करें तो Lyf का मोटर 2000w तक की अधिकतम पावर उत्पन्न कर सकता है और इसकी अधिकतम स्पीड 50 किमी प्रति घंटे की है। इस स्कूटर में ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 125 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर को तीन वेरिएंट Lyf बेसिक, Lyf और Lyf एक्सटेंडेड में पेश किया गया है।

hop LYF & leo electric scooter-3

इसी प्रकार Leo में भी समान वैरिएंट लाइन है, जो कि Leo बेसिक, Leo और Leo एक्सटेंडेड है। Leo में Lyf के मुकाबले थोड़ा ज्यादा क्षमता वाला मोटर है जो 2500w की पावर उत्पन्न कर सकता है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी प्रति घंटे की है और इसमें ड्यूल लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है और इसकी रेंज 125 किमी की है।

दोनों स्कूटरों को इको, सिटी और स्पोर्ट के साथ तीन राइड मोड मे पेश किया गया है। Lyf की अन्य प्रमुख विशेषताओं में रिवर्स गियर, पार्क असिस्ट, साइड स्टैंड सेंसर, डुअल-डिस्क ब्रेक, रिमोट की, एंटी-थेफ्ट व्हील लॉक और एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल है। जबकि खरीददारों के पास इंटरनेट और जीपीएस कनेक्टिविटी चुनने का विकल्प भी होगा, जो एक्सेसरीज के रूप में पेश किया जा रहा है।