होंडा की नई मिडसाइज एसयूवी भारतीय बाजार में जल्द देगी दस्तक, क्रेटा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

honda hrv electric
Representational

होंडा त्योहारी सीजन के दौरान अपनी नई मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करेगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जैसी एसयूवी से होगा

जापानी कार निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में बिकने वाली डब्ल्यू आर वी, जैज हैचबैक और अमेज़, सिटी सेडान के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया है। मौजूदा समय में कंपनी अमेज को पेट्रोल व सिटी को पेट्रोल और स्ट्रॉंग हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ बेच रही है। उम्मीद है कि कंपनी दिवाली से पहले त्योहारी सीजन के दौरान देश में एक नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी इसका डेब्यू जून 2023 में करेगी।

आपको बता दें कि इस मिडसाइज एसयूवी को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि नई होंडा एसयूवी की स्टाइल सीआर-वी और एचआर-वी से प्रेरित हो सकती है। उम्मीद है कि होंडा अपनी इस मिडसाइज एसयूवी को वैश्विक एसयूवी लाइन-अप में डब्ल्यूआर-वी और एचआर-वी के बीच में रख सकती है।

नई होंडा एसयूवी को पांचवीं पीढ़ी के सिटी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। इससे पता चलता है कि एसयूवी पेट्रोल के साथ-साथ हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी आ सकती है। कंपनी इसमें होंडा सिटी की तरह 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देगी और यह इंजन 121 एचपी की पावर और 145 न्यूटन मीटर का पीक टार्क प्रदान करने में सक्षम है। इसे मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प मिलेंगे।

Honda-midsize-suv rendering
Rendering

वहीं 1.5 लीटर e:HEV स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के बाद में लाइनअप में शामिल होने की संभावना है। खबरों की मानें तो इस एसयूवी में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है जो थाईलैंड में बिकने वाली City RS में दिया गया है। यह इंजन 5500rpm पर 120 एचपी की पावर और 2000-4500rpm पर 173 न्यूटन मीटर का पीक टार्क प्रदान करता है। इस पावरट्रेन को 7-स्पीड CVT से जोड़ा जा सकता है।

नई एसयूवी में कोलीजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम जैसी सुविधाओं के साथ ADAS भी दिया जा सकता है। इस मिड साइज एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट्स का पता लगाने के लिए हौंडा का लेन वॉच सिस्टम, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्ट और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलेगा।

honda mid size suv teaser

साथ ही इसमें बिल्कुल नया और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत बेस वेरिएंट के लिए 11.5 लाख रूपए से शुरू हो सकती है और यह टॉप वेरिएंट के लिए 18.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।