भारत में 3 जुलाई से होंडा की मोटरसाइकिल और स्कूटर होंगे महँगे

HONDA SHINE

होंडा ने मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में मॉडल के आधार पर 2,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जो कि 3 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी

हाल ही में देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी होरी मोटोकॉर्प ने जुलाई 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की थी और अब होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भी इसकी घोषणा कर दी है। होंडा स्कूटर और मोटरसाइकिलों की यह बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई 2021 से प्रभावी होगी। कंपनी ने यह कीमतें इनपुट लागतों में वृद्धि और फ्यूल की लागतों में वृद्धि के कारण बढ़ाई है।

होंडा की यह बढ़ी हुई कीमतें मॉडलों के आधार पर 2,000 (ऑन-रोड कीमत, पुणे) रूपए तक होगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस और गाड़ियों के उत्पादन में इनपुट लागत बढ़ने के कारण कारोबारी माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है और ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि कर रही हैं।

मौजूदा दौर में होंडा के घेरलू लाइनअप में शामिल वाहनों की बात करें तो इसमें एक्टिवा, डियो, ग्राज़िया, हॉर्नेट 2.0, एक्सब्लेड, लिवो, यूनिकॉर्न, शाइन, एसपी 125, और सीडी 110 आदि शामिल हैं, जबकि प्रीमियम डीलरशिप बिगविंग पर बेचे जानें वाले मॉडलों की बात करें तो यहाँ होंडा गोल्डविंग, सीबी500 एक्स, सीबी650 आर, सीबीआर650 आर, सीबी1000 आर, सीबीआर1000RR-R फायरब्लेड, हाइनेस सीबी350 और सीबी350 आरएस जैसे मॉडलों की बिक्री की जाती है।

होंडा ने पिछले साल फेस्टिव सीजन में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के मुकाबले अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल होंडा हाइनेस सीबी350 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत DLX वेरिएंट के लिए 1.85 लाख रूपए और DLX प्रो वेरिएंट के लिए 1.90 लाख रुपए रखी गई थी। कुछ ही महीनों बाद इस मोटरसाइकिल की कीमतों बढ़ोतरी की गई, जो कि क्रमशः 1.86 लाख रुपए और 1.92 लाख रुपए तक बढ़ गई थी।

इसके बाद कंपनी ने मई 2021 में भी बाइक की कीमतें बढ़ाई थी, जिसके कारण मौजूदा दौर में हाइनेस 350 की कीमतें क्रमशः 1.90 लाख रूपए और 1.96 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक हो गई है। दूसरी ओर होंडा के घरेलू लाइनअप में एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और कंपनी एक्टिवा सीरीज में 110 सीसी से लेकर एक्टिवा 125 तक की बिक्री करती है।

बता दें कि देश मे चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण होंडा ने अपनी बिक्री में भारी गिरावट देखी है। कंपनी ने मई में केवल 38,763 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल इसी महीने में यानि मई 2020 में होंडा ने 54,000 यूनिट की बिक्री की थी। इस तरह होंडा ने मई 2021 में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की गिरावट देखी है। हालांकि कंपनी को आने वाले महीनों में बिक्री में सुधार होने की उम्मीद है।