होंडा की एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का 6 जून को होगा ग्लोबल डेब्यू

2023 honda cr-v-6
2023 honda cr-v

होंडा की नई एसयूवी (क्रेटा प्रतिद्वंदी) को पावर देने के लिए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, साथ ही कई नए फीचर्स भी शामिल होंगे

होंडा कार्स इंडिया 6 जून, 2023 को एक नई मध्यम आकार की एसयूवी का डेब्यू करेगी और इसे इस कैलेंडर वर्ष के अंत में स्थानीय रूप से पेश किया जाएगा। इस 5-सीटर एसयूवी को एलिवेट नाम दिया जा सकता है, क्योंकि भारत में इसका नाम ट्रेडमार्क किया गया है। यह अत्यधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और अन्य के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगी।

दिल्ली में होंडा मिडसाइज़ एसयूवी से पर्दा उठाया जाएगा और इसे आंतरिक रूप से 3US कोडनेम दिया गया है। इसे पहले ही कई बार परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। इसका डिजाइन वैश्विक सीआर-वी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई-पीढ़ी की डब्ल्यूआर-वी से काफी प्रेरित है। फ्रंट डिज़ाइन लगभग नवीनतम सीआर-वी की याद दिलाता है।

इसमें शार्प दिखने वाले एलईडी हेडलैम्प्स, क्लैमशेल बोनट के नीचे पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम डिटेलिंग, हेक्सागोनल इन्सर्ट के साथ एक विस्तृत ग्रिल सेक्शन, फॉक्स स्किड प्लेट होगी। अन्य हाइलाइट्स में मस्कुलर व्हील आर्च, 17 इंच के अलॉय व्हील, डब्ल्यूआर-वी के रूप में रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप, स्कल्प्टेड बूटलिड आदि शामिल हैं।

honda mid size suv teaser

होंडा एलिवेट की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर होगी और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें बड़ा केबिन होगा। यह पांचवीं पीढ़ी के सिटी सेडान के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और 121 पीएस की पावर के आसपास विकसित होने वाले 1.5L NA चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को साझा करेगा। इसे 6-स्पीड एमटी या सीवीटी ऑटो ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

1.5L e:HEV स्ट्रांग हाइब्रिड एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल इंजन के बाद में लाइनअप में शामिल होने की उम्मीद की जा सकती है और यह मिडसाइज एसयूवी को ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में मदद करेगी। इंटीरियर मौजूदा सिटी की तुलना में अधिक उन्नत होगा क्योंकि वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑल-डिजिटल क्लस्टर, छह एयरबैग और ADAS तकनीक उपलब्ध होने की संभावना है।

भारत में लॉन्च होने पर होंडा एलिवेट सीधे 1.5 लीटर (115 पीएस की पावर) इंजन के साथ क्रेटा और सेल्टोस के एंट्री-लेवल वेरिएंट, आगामी सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस (110 पीएस की पावर) 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड K15C पेट्रोल इंजन से लैस विटारा और हाइराइडर आदि से मुकाबला कर सकती है। वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 11.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।