भारत में उपलब्ध Honda की 5 सबसे सस्ती और लोकप्रिय मोटरसाइकिल

यहां भारत में उपलब्ध होंडा की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के बारे में बताया जा रहा है, जो कि भारत में सबसे ज्यादा बिकती भी है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) इस वक्त भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और इसके पोर्टफोलियो में लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाले टूव्हीलर की लंबी लाइनअपन है। वर्तमान में भारत में होंडा की कुल 13 बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। हम इसे लेख में आपको भारत में लोकप्रिय होंडा की 5 शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि कम्यूटर सेगमेंट में आती हैः

1.होंडा सीबी 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream)

होंडा की यह बाइक दो वेरिएंट सीबी 110 ड्रीम स्टैंडर्ड बीएस6 और सीबी 110 ड्रीम डीएलएक्स बीएस6 में उपलब्ध है। इनकी शोरूम कीमत क्रमशः 64,505 रुपए और 65,505 रुपए (एक्स-शोरूम) है।  इस बाइक में पावर देने के लिए बीएस6 नॉर्म्स से लैस 109.51 सीसी का 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 6.47 किलोवाट की पावर और 5500 आरपीएम पर 9.30 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9.1 लीटर है।

Honda CD Dream 110 1 2

ड्रीम के प्रमुख फीचर में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, कंसोल, पास स्विच और ईएसपी टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जबकि यह खरीददारों के लिए इम्पीरियल रेड मेटेलिक, एथलेटिक ब्लू मेटेलिक, ब्लैक, ज़ेनी ग्रे मेटैलिक, ब्लैक ब्लू, ब्लैक केबिन गोल्ड, ब्लैक ग्रे और ब्लैक रेड के कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

2.होंडा लिवो (Honda Livo)

होंडा लिवो भारत में डिस्क और ड्रम ब्रेक के दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी शोरूम कीमत 70,059 रूपए से लेकर 74,259 है। बाइक को पावर देने के लिए वाला इंजन मिला है, जो कि PGM-FI HET (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन से लैस है। इस इंजन में एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है जो इसके पावर को बढ़ा देता है।

Honda Livo Bs6-9

बाइक में नया सेमी-डिजिटल मीटर कंसोल, लेटेस्ट कंसोल में बाईं ओर एक एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है और दाईं ओर एक डिजिटल स्क्रीन दिया गया है। इस स्क्रीन में फ्यूल लेवल बार, समय, सर्विस रिमाइंडर, टोटल ट्रिप और कई अन्य जानकारी मिलती है। खरीददारों को यह बाइक एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और ब्लैक में उपलब्ध है।

3.होंडा SP 125 (Honda SP 125)

होंडा एसपी 125 बीएस6 दो वेरिएंट डिस्क और ड्रम ब्रेक में उपलब्ध है और इस बाइक की शोरूम कीमत 74,407 रुपये से शुरू होती है जो 78,607 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। इस कम्यूटर बाइक में नई एक्टिवा 125 वाला ही 124 सीसी 4 स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है, जो 10.8 पीएस की पावर और 10.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

 

फीचर्स के रूप में इस बाइक को एलईडी हेडलेंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंजन किल स्विच आदि मिलते हैं, जबकि इसे हैवी ग्रे-ग्रीन, टेक्नो ब्लू, ब्लैक-पर्पल, ब्लैक-रेड और हैवी ग्रे-ब्लैक के कुल 5 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

4.होंडा सीबी यूनिकॉर्न (Honda Unicorn)

होंडा यूनिकॉर्न बीएस6 की शोरूम कीमत 93,593 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इस लिहाज़ से यह बीएस4 मॉडल से 12,852 रुपये महंगी है। इससे पहले, कंपनी ने होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 को सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम से लैस किया था जिसकी कीमत 80,741 रूपये (एक्स-शॉरूम दिल्ली) है। नॉन एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मॉडल की तुलना में यह 8,108 रूपये महंगा है।

honda unicorn 150 1

होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 को पावर देने के लिए 149.2 सीसी का सिंगल-सिलेन्डर इंजन लगा है जो कि 8,000 आरपीएम पर 12.9 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 12.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर-बॉक्स लगा है। खरीददारों के लिए यह बाइक ब्लैक, रेड और ग्रे के तीन कलर ऑप्शन में आती है।

5.होंडा एक्स-ब्लेड (2020 Honda X-Blade)

होंडा एक्स-ब्लेड बीएस6 वर्जन को हाल ही में सिंगल डिस्क और डुअल डिस्क वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, सिंगल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,05,325 (नोएडा शोरूम) रूपए तय की गई है और नए अवतार में इसे स्पोर्टियर ग्राफिक्स, फीचर्स के साथ BS6 इंजन प्राप्त हुआ है। यह खरीददारों के लिए को पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नीस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और मैट मार्वल ब्लू मेटालिक के चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

BS6 Honda X Blade 2

पावर देने के लिए नई X-Blade में कंपनी ने 160 cc वाले PGM-FI HET (Honda Eco Technology) इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिट 13.86 PS की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को कंट्रोल करने के लिए 5-स्पीड ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है।