होंडा एक्सब्लेड – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

BS6 Honda Xblade1

होंडा एक्सब्लेड 162.7 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 13.7 एचपी की पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है

भारत में साल 1999 से मोटरसाइकिलों का उत्पादन कर रही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया मूलरूप से जापान की होंडा मोटर कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी है। इस कंपनी ने 1984 में भारत में हीरो साइकिल इंडिया के साथ अपना संयुक्त कारोबार शुरू किया था। हालांकि 2010 में होंडा और हीरो ग्रुप के बीच करार खत्म हो गया था और ये दोनों कंपनियां अलग हो गईं। तब से होंडा स्वतंत्र रूप से भारत में अपना कारोबार करती है और इस वक्त सेल्स वॉल्यूम के लिहाज देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश में क्रूजर, कम्यूटर, स्पोर्ट्स, स्कूटर और ऑफ रोडर बाइक्स की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें 160 सीसी सेगमेंट में होंडा एक्सब्लेड युवाओं को ध्यान में रखते हुए पेश की गई है, जो अपने एग्रेसिव लुक, दमदार फीचर्स और रेसिंग नेचर के लिए युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है।

होंडा एक्सब्लेड का लॉन्च

होंडा के भारतीय पोर्टफोलियो में शामिल होंडा एक्सब्लेड अपेक्षाकृत एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था। कंपनी ने मूलरूप से इस बाइक से साल 2018 की शुरूआत में पर्दा हटाया था और वर्तमान में यह भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। एक्सब्लेड के बीएस6 वर्जन को जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था।Honda Xblade

होंडा एक्सब्लेड की कीमत

खरीददारों के लिए होंडा एक्सब्लेड डिस्क और ड्यूल डिस्क के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,09,264 और 1,13,654 रूपए (सभी कीमते, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

होंडा एक्सब्लेड का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

होंडा एक्सब्लेड को पावर देने के लिए PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ बीएस6 मानकों को पूरा करने वाला 162.71 सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 आरपीएम पर 13.7 एचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 14.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देता है।Honda-Xblade-2.jpgकंपनी का दावा है कि होंडा एक्सब्लेड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल में से एक है, जो कि 50 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस मोटरसाइकिल की अधिकतम स्पीड 115 किमी प्रति घंटे की है। यह मोटरसाइकिल सेल्फ और किक स्टार्ट मैकेनिज्म के साथ आती है।

होंडा एक्सब्लेड का आकार

होंडा एक्सब्लेड की कुल लंबाई 2,013 मिमी, चौड़ाई 786 मिमी और ऊंचाई 1,115 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 1,347 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी का है। इसकी सीट की लंबाई 582 मिमी और ऊंचाई 795 मिमी है। डिस्क वेरिएंट का कुल वजन 143 किलो और डबल डिस्क वेरिएंट का कुल वजन 144 किलो है। एक्सब्लेड के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है।

होंडा एक्सब्लेड का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

होंडा एक्सब्लेड अपने सेगमेंट की सबसे सुंदर, मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने वाली मोटरसाइकिल में से एक है और इसे रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच आदि मिलते हैं।

Honda Xblade-3

होंडा एक्सब्लेड को पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल इग्नोसियस ब्लैक, मैट मर्मलेड ऑरेंज मैटेलिक और मैट मार्बल ब्लू मैटेलिक के साथ चार रंग विकल्प में पेश किया जाता है। फीचर्स के रूप में इसे इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं।

होंडा एक्सब्लेड के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

होंडा एक्सब्लेड को डायमंड टाइप फ्रेम पर विकसित किया गया है और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रेलिक मोनो शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 276 मिमी के डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक्स दिया गया है। हालांकि डबल डिस्क वेरिएंट के रियर में 220 मिमी का डिस्क वेरिएंट दिया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Honda Xblade-4

होंडा एक्सब्लेड के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में होंडा एक्सब्लेड का मुकाबला हीरो एक्स्ट्रीम160R, होंडा यूनिकॉर्न, बजाज पल्सर 160 एनएस, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और यामाहा एफजेड जैसी मोटरसाइकिलों से है।