होंडा भारत में जल्द लाएगी एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर से होगा मुकाबला

Honda CD110 Deluxe-2

होंडा मार्च 2023 में भारत में एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर जैसे एंट्री लेवल मोटरसाइकिलों से होगा

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया मार्च 2023 में भारतीय बाजार में एक नई एंट्री-लेवल 100 सीसी मोटरसाइकिल को पेश करेगी। इस मॉडल पर कुछ समय पहले से ही काम चल रहा है और इसका सीधा मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर से होगा। साल 2021 में HMSI के प्रेसिडेंट सीईओ और एमडी Atsushi Ogata ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह अपने ब्रांड के तहत एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी और अब यह नई मोटरसाइकिल अपने आगमन के बहुत करीब आ गई है।

वर्तमान में कंपनी शाइन, एसपी 125 और यूनिकॉर्न के साथ अच्छी कर रही है। सीडी 110 होंडा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल के रूप में रेंज में सबसे नीचे है, जिसकी कीमत लगभग 71,000 रूपए (एक्स-शोरूम) है। यह बाइक होंडा लिवो के साथ अपने 110 सीसी, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन को साझा करती है और यह 7,500 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.3 एनएम का टॉर्क का उत्पादन करती है।

इस तरह होंडा की आने वाली 100 सीसी बाइक एक वॉल्यूम-आधारित मॉडल होगा और यह दोनों मोटरसाइकिलों के नीचे स्थित होगा। इसके साथ ही होंडा अगले साल एक्टिवा पर आधारित अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश करने की योजना बना रही है, जो हीरो वीडा, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, एथर 450 एक्स और ओला एस1 प्रो जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से मुकाबला करेगा।

honda livo-2

बता दें कि हीरो स्प्लेंडर वर्तमान में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है और कभी-कभी इसकी बिक्री होंडा एक्टिवा के आस-पास होती है। इस तरह होंडा एक्टिवा जहाँ हीरो वीडा के मुकाबला होगा, वहीं संभवतः होडा सीडी 100 का मुकाबला स्प्लेंडर प्लस से होगा। इस मॉडल की कीमत बहुत ही कम होगी, लेकिन इसमें माइलेज ज्यादा होगा, जो कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

यह 100 सीसी कम्यूटर बाइक संभवतः होंडा के बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अटकलों की मानें तो होंडा टीवीएस एनटॉर्क 125 के मुकाबले एक नया 125 सीसी स्कूटर भी विकसित कर रही है और कंपनी निकट भविष्य में भी रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करने के लिए अपने 350 सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकती है।

इसके साथ ही होंडा ने हाल ही में एक्टिवा के एच-स्मार्ट वेरिएंट को पेश किया है। वर्तमान में 2023 होंडा एक्टिवा रेंज कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और केवल टॉप-स्पेक मॉडल में स्मार्ट की फीचर मिलता है। इसमें थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि होंडा किस तरह अपनी नई बाइक के साथ बाजार में उतरती है।