होंडा भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्त वर्ष में करेगी लॉन्च

Honda-PCX-Electric.jpg

होंडा भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्त वर्ष में लॉन्च कर सकती है, जो कथित तौर पर एक्टिवा पर आधारित हो सकता है

भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट का विस्तार हुआ है और ओला, सिंपल और एथर जैसे कई ईवी स्टार्टअप्स बाजार में आए हैं। इसके अलावा रिवोल्ट और टोर्क जैसे ब्रांडों ने देश में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर भी बड़ा दांव लगाया है, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज ऑटो पहले ही इस सेगमेंट में प्रवेश कर चुके हैं।

इसके अलावा आने वाले सालों में ईवी सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और होंडा जैसे निर्माता भी प्रवेश करेंगे और इस यहां का बाजार बड़ा होता जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल किसी समय आने की उम्मीद है, जबकि होंडा इलेक्ट्रिक वाहनों की चाह रखने वाले खरीददारों को भी ज्यादा समय रा इंतजार नहीं करना होगा।

दरअसल होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) के प्रेसिडेंट Atsushi Ogata ने हाल ही में भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की समयसीमा की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि होंडा अगले वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2022-मार्च 2023) के भीतर एक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लाएगी और यह कथित तौर पर एक्टिवा पर आधारित होगा।यहां ध्यान देने वाली बात है कि 2021 में होंडा को भारत में बेनली ई बिजनेस-आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टेस्टिंग के दैरान देखा गया था, लेकिन यह भारत में लॉन्च होगा या नहीं। फिलहाल अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। होंडा का एक्टिवा वर्तमान में भारत में स्कूटर सेगमेंट का लीडर है और जापानी निर्माता एक्टिवा का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कर सकता है।

इसके साथ ही यह भी संभव है कि इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ इसकी लोकप्रियता को भुना सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ खरीददारों को सुविधा के तौर पर स्वैपेबल बैटरी तकनीक भी मिलने की उम्मीद है। जैसा कि राज्य और केंद्र सरकारें पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के लिए जोर दे रही हैं और इन्हें बढावा देने के लिए सब्सिडी की भी पेशकश कर रही हैं। इसलिए बाजार में पहले से ही बैटरी से लैस कुछ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन हैं।इस तरह होंडा भारत में अपना ईस्कूटर ओला एस 1, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और आगामी सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ईवी के मुकाबले पेश कर सकती है। हीरो, होंडा, सुजुकी के अलावा हुस्कवर्ना को भी भारत में Vektorr कॉन्सेप्ट पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग को करते हुए देखा गया है, जबकि टीवीएस भी अपने आईक्यूब के एक अपडेटेड वर्जन भी निकट भविष्य में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा यामाहा को लेकर भी खबर है कि वह इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बनाई है।