होंडा भारत में 2 एसयूवी और 1 सेडान सहित लॉन्च करेगी 3 कारें

honda elevate-5

होंडा आने वाले महीनों में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करेगी, जबकि नई जनरेशन अमेज और एलिवेट इलेक्ट्रिक भी पाइपलाइन में शामिल है

होंडा कार्स इंडिया इस त्योहारी सीजन में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को पेश करेगी, जबकि इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी पेश करने की पुष्टि की गई है। वहीं अगले साल की शुरुआत में जापानी ऑटो प्रमुख द्वारा भारत में नई पीढ़ी की अमेज को लॉन्च करने की उम्मीद है। यहाँ इनके बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. होंडा एलिवेट

बीते दिनों होंडा ने घरेलू बाजार में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का खुलासा किया था और इसे आने वाले महीनों में पेश किया जाएगा। 4.3 मीटर लंबी ये एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और एमजी एस्टर जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। होंडा एलिवेट का डिजाइन वैश्विक CR-V और WR-V से प्रेरित है।

honda elevate-3

होंडा एलिवेट नवीनतम सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह 1.5 लीटर 4-सिलेंडर वीटीईसी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होगी।

2. होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक

honda elevate-4

होंडा एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन के 2026 में बिक्री पर जाने की उम्मीद है, यही कारण है कि कंपनी ने स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को लॉन्च नहीं किया है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के प्योर ईवी वर्जन के साथ-साथ टाटा कर्व ईवी और सेगमेंट की अन्य गाड़ियों से होगा। इसमें 500 किमी से अधिक रेंज होने की उम्मीद है।

3. नई जेनेरशन होंडा अमेज

तीसरी पीढ़ी की होंडा अमेज अगले साल अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। भारत में इस कॉम्पैक्ट सेडान की लोकप्रियता को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसका ऑल न्यू वेरिएंट उसी वर्ष शोरूम में आ जाएगा। ये संभवतः वैश्विक एकॉर्ड और पांचवीं पीढ़ी की सिटी से प्रेरणा लेगी, जबकि इसका इंटीरियर भी अधिक एडवांस होने वाला है।

2023-Honda-Accord
2023-Honda-Accord

इसमें मौजूदा 1.2 लीटर वीटेक पेट्रोल इंजन को आगे बढ़ाया जा सकता है। आगामी होंडा अमेज को ADAS मिलने की पुष्टि होने के साथ, ये इंतजार करना होगा और देखना होगा कि नई पीढ़ी की अमेज को ऐसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं या फिर नहीं।