होंडा भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए डिटेल्स

honda electric roadmap

होंडा ग्लोबल के एक आधिकारिक दस्तावेज में भारतीय बाजार के लिए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की पुष्टि की गई है

होंडा टू-व्हीलर इंडिया 2024 में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ भारत के इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखने वाली है। एक हालिया अपडेट में होंडा ग्लोबल के आधिकारिक दस्तावेज ने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगमन की पुष्टि की है। इस दस्तावेज में लिखा है “ग्राहकों के लिए चुनने के लिए विकल्पों का विस्तार करने के लिए स्वैपेबल बैटरी के अलावा अन्य ऊर्जा स्रोतों का अन्वेषण करें”।

इसका मतलब यह है कि आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर एक निश्चित प्रकार की बैटरी प्रणाली और स्वैपेबल बैटरी पैक विकल्प के साथ आएंगे, ताकि ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इन्हे चुन सकें। इसलिए, होंडा अलग-अलग ट्रिम्स पेश करके एक ही स्कूटर में दोनों बैटरी पैक विकल्पों की पेशकश कर सकता है या प्रत्येक इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक अलग बैटरी पैक विकल्प मिल सकता है।

इसके अलावा इस डॉक्युमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिजाइन आउटलाइन भी सामने आई है। दोनों को करीब से नजर डालने पर यह स्पष्ट है कि ये एक नियमित कम्यूटर स्कूटर है, जबकि दूसरे को स्पोर्टी डिजाइन मिलता है। पहली नजर में ये एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लगता है, इसलिए इसे एक्टिवा ईवी नाम से भी जाना जा सकता है।

Honda-PCX-Electric-2.jpg

साथ ही यह कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को होंडा डियो से उधार ले सकता है। ये दोनो नए दोपहिया वाहन ईवी-विशिष्ट प्लेटफॉर्म ‘ई’ पर डेवलप किए जाएंगे। कंपनी भविष्य के कई सारे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस स्कूटर में एक निश्चित बैटरी प्रकार होगा।

इसे एक्टिवा इलेक्ट्रिक नाम से जाना जाएगा, जबकि दूसरा स्कूटर स्वैपेबल बैटरी स्पोर्ट कर सकता है। हालांकि, ये केवल उम्मीदें हैं, हमें तब तक इंतजार करना होगा जब तक कि कंपनी आधिकारिक घोषणा नहीं कर देती है।

पावरट्रेन और बैटरी पैक के बारे में अधिक जानकारी अभी भी गुप्त है, हालांकि पावर के आंकड़े और साथ ही मूल्य निर्धारण इसके प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों यानी ओला एस1, एथर 450 और हीरो विडा वी1 के बराबर होने की संभावना है।