होंडा भारत में 1 एसयूवी और 1 सेडान सहित लॉन्च करेगी 2 नई कारें

2023-Honda-Accord
2023-Honda-Accord

होंडा एलिवेट जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होगा

होंडा कार्स इंडिया अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है और जिसके तहत जापानी निर्माता आने वाले महीनों में एलिवेट मिडसाइज़ एसयूवी को लॉन्च करेगी, जबकि तीसरी पीढ़ी की अमेज़ को 2024 में पेश किए जाने की उम्मीद है। यहाँ इन दोनों कारों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

1. होंडा एलिवेट

होंडा कार्स इंडिया ने कुछ हफ्ते पहले एलिवेट मिडसाइज एसयूवी का डेब्यू किया था। यह आने वाले महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर को टक्कर देगी। होंडा एलिवेट की कुल लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और इसमें अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा बूटस्पेस है।

honda elevate-3

इसके अलावा, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। 5-सीटर एसयूवी का डिज़ाइन वैश्विक WR-V और CR-V से प्रेरित है। यह पांचवीं पीढ़ी के सिटी के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क विकसित करने वाले 1.5 लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है।

2. नई जेनेरशन होंडा अमेज़

नई पीढ़ी की होंडा अमेज़ के अगले साल किसी समय वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने की उम्मीद है और इस प्रकार, इसे उसी साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका डिजाइन होंडा सेडान की वैश्विक फसल जैसे एकॉर्ड से प्रेरित होगा क्योंकि बाहरी हिस्सा मौजूदा मॉडल की तुलना में मौलिक रूप से अलग होगा जबकि इंटीरियर भी अधिक उन्नत हो सकता है।

2023 honda acoord_

इसमें एक अपडेटेड प्लेटफॉर्म भी होगा और चूंकि भारत में आने वाली सभी होंडा कारों को ADAS-आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा तकनीक मिलने की पुष्टि हो गई है, तो इस तरह 2024 अमेज़ को भी वह सुविधा मिल सकती है। केबिन में कनेक्टिविटी विकल्प, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग आदि के साथ फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा होने की अधिक संभावना है।

प्रदर्शन के लिए, मौजूदा 1.2 लीटर चार-सिलेंडर एनए पेट्रोल इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो 90 बीएचपी की अधिकतम पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर से होगा, जिसे अगले साल नया जनरेशन मिलेगा।