होंडा भारतीय बाजार में लाएगी दो नई कारें, निशाने पर होंगी हुंडई क्रेटा और मारूति डिजायर

honda hrv electric

Representational

होंडा भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा के मुकाबले अपनी नई मिडसाइज एसयूवी का जून 2023 में डेब्यू करेगी

होंडा कार्स इंडिया ने हाल ही में सिटी फेसलिफ्ट को कई नई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। वहीं आरडीई मानकों के अनुरूप अब कंपनी केवल सिटी सेडान और अमेज कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री करती है, कंपनी ने होंडा जैज़ और WR-V को बंद कर दिया है। इसके साथ ही यह जापानी कार निर्माता 2023 के मध्य तक अपनी नई मिडसाइज आकार वाली एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारूति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और किआ सेल्टोस से होगा।

1. नई होंडा एसयूवी

होंडा भारत में एक नई मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके eHEV हाइब्रिड तकनीक वाले 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन से लैस किए जाने की उम्मीद है। ये दोनों इंजन सिटी सेडान में कार्यरत हैं। रेग्यूलर पेट्रोल वर्जन 145 एनएम के टॉर्क साथ 121 एचपी की पावर का उत्पादन करती है।

इस होंडा मिडसाइज़ एसयूवी का डिजाइन होंडा की वैश्विक एसयूवी से प्रेरित होगा और इसे लेन वॉच सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ईएससी, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल लॉन्च एड, वीएसएम और कई एयरबैग के साथ-साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक मिल सकती है। ADAS में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर सिस्टम, ऑटो हाई बीम, कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम शामिल होंगे।

2. नई जेनरेशन होंडा अमेज

नई मिड-साइज एसयूवी और होंडा अमेज एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे और यह 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचलित होगी, जो कि 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टार्क विकसित कर सकता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध होंगे। उम्मीद की जाती है कि नए जेनरेशन के साथ इंटीरियर और एक्सटीरियर में महत्वपूर्ण अपडेट शामिल होंगे।

2023 honda accord

2024 होंडा अमेज का डिजाइन ग्लोबल एकॉर्ड जैसा हो सकता है और इसे फ्रेश इंटीरियर डिज़ाइन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। मौजूदा वर्जन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, गाइडलाइंस के साथ रियरव्यू कैमरा, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कप होल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप और 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसी सुविधाएं मिलती हैं।