होंडा भारत में फेस्टिव सीजन से पहले लाएगी दो नई कारें – सिटी फेसलिफ्ट, मिडसाइज एसयूवी

honda CR-V-2

होंडा इस साल दिवाली से पहले दो नई कारों के लॉन्च के साथ अपने भारतीय लाइनअप को अपडेट करेगी, जिसमें से एक नई मिड-साइज एसयूवी का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है

होंडा कार्स इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार के लिए अपने लाइन-अप को अपडेट करने पर काम कर रही है। कंपनी जल्द ही जैज़, सिटी 4 जेन और डब्ल्यूआर-वी जैसी कारों को बंद कर सकती है, जिसके रिप्लेसमेंट के रूप में कंपनी आगामी फेस्टिव सीजन से पहले कुछ नई कारों को लॉन्च कर सकती है। इन होंडा कारों पर देश के लोगों की पहले से ही निगाह बनी हुई है।

दरअसल हाल ही में Honda Cars India ने घरेलू बाजार के लिए अपनी आगामी मिडसाइज एसयूवी का टीजर जारी किया था, जिसके आगामी कुछ महीनों में अनावरण होने की संभावना है। भारत में इस Upcoming Car का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होगा। आइए अब इन आगामी Honda Cars के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. होंडा मिडसाइज एसयूवी

नई होंडा मिडसाइज एसयूवी का डिजाइन ब्रांड की नई सीआर-वी और एचआर-वी जैसी वैश्विक कारों से प्रेरित होगा। एचआर-वी की तरह ही इस नई मिड साइज एसयूवी को कूपे जैसी रूफलाइन और आक्रामक फ्रंट फेसिया मिलने की संभावना है। वहीं इंटीरियर में इस नई एसयूवी में नई अकॉर्ड से इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर और स्क्रीन सिस्टम साझा करने की संभावना है।

इस मिडसाइज एसयूवी में इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए डुअल-स्क्रीन सेटअप हो सकता है और इसे होंडा सेंसिंग सुइट सहित कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस सेटअप में मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट जैसी सुविधाएँ शामिल हो सकती है।

honda mid size suv teaser

इस नई Honda Car को पावर देने के लिए सिटी सेडान की तरह 1.5 लीटर, i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जबकि यह सिटी के नए 1.5 लीटर, एटकिंसन साइकिल e:HEV इंजन के साथ भी पेश की जा सकती है, जो कि स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसे सिंगव व फिक्स्ड-रेशियो गियरबॉक्स दिया गया है।

2. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

वहीं कंपनी की दूसरी कार सिटी सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन होगा, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट, नया फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील, संशोधित रियर स्टाइल और ज्यादा आक्रामक रुख शामिल होगा। वहीं इस Upcoming Car में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है। यह Honda Car अपने मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर एटकिन्सन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल के साथ उपलब्ध होगी। भारत में इसके मार्च 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है।