होंडा भारत में इसी साल लाएगी नई मिडसाइज एसयूवी, टीजर हुआ जारी

honda mid size suv teaser

होंडा की नई मिडसाइज़ एसयूवी को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा और इसका डिजाइन ब्रांड की नई वैश्विक कार WR-V से काफी प्रभावित होगा

होंडा कार्स इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी आगामी मिड साइज एसयूवी के पहले आधिकारिक टीजर इमेज को जारी कर दिया है, जिससे कंपनी की नई एसयूवी के आगमन की पूष्टि होती है। इस टीजर के बीच में होंडा बैज के साथ एक अपराइट फ्रंट ग्रिल की उपस्थिति है और इसमें आकर्षक दिखने वाली एलईडी लाइटिंग भी दिखाई देती है।

स्पोर्टी दिखने वाले फ्रंट बंपर में एलईडी फॉग लैंप हैं और बीच में बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक देखा जा सकता है। बंपर के निचले हिस्से में एक स्किड प्लेट है, जबकि इसके अन्य विजुअल हाइलाइट में फ्लेयर्ड फेंडर्स, रूफ रेल्स, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड और मस्कुलर बोनट संरचना आदि है। साइड कैरेक्टर लाइन्स, ब्लैक व्हील आर्क क्लैडिंग और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर भी देखे जा सकते हैं।

इसे मोनो और डुअल टोन कलर स्कीम में बेचा जाएगा और यह होंडा मिडसाइज एसयूवी नवंबर 2022 में वैश्विक स्तर पर डेब्यू  की गई नई जेनरेशन डब्ल्यूआर-वी से काफी प्रभावित है। भारत में इस 5-सीटर एसयूवी की कुल लंबाई लगभग 4.2 या 4.3 मीटर होने की उम्मीद है और यह एसयूवी अमेज कॉम्पैक्ट सेडान के संसोधित आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

honda mid size suv teaser-2

भारत में इस होंडा एसयूवी को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जहाँ इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन तैगुन, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और निसान किक्स जैसी कारों से होगा।

देखा जाए तो इस एसयूवी की कंपनी को जरूरत भी है, क्योंकि 1 अप्रैल 2023 से देश में ज्यादा कड़े उत्सर्जन मानकों के लागू होने के बाद होंडा की घरेलू लाइनअप छोटी होने वाली है। इस परिस्थिति में जापानी ऑटो प्रमुख के पास तब तक केवल पेट्रोल-संचालित अमेज़, पेट्रोल और स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल-इंजन वाली सिटी होगी।

लिहाजा इस आगामी होंडा मिडसाइज़ एसयूवी का ब्रांड के लिए काफी महत्व होगा। इसे संभवतः 1.5-लीटर चार-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। वहीं कंपनी इसमें 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। इसे केबिन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और यह ऑल-डिजिटल क्लस्टर के साथ-साथ ADAS तकनीक से भी लैस हो सकती है।