होंडा भारतीय बाजार में लाएगी नई क्रूजर मोटरसाइकिल, जानें क्या होगा खास

honda rebel 300-2

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई क्रूजर बाइक पर काम कर रही है और इसके इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है

अनुमान लगाया जा रहा है कि होंडा भारतीय बाजार के लिए कई नई पेशकशों पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने मास मार्केट कम्यूटर स्पेस में अपनी होंडा शाइन को 100 सीसी इंजन विकल्प के साथ पेश किया है। कंपनी इसे भारतीय बाजार में 65,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बेचती है।

जानकारी सामने आई है कि इस साल के समाप्त होने से पहले, होंडा CB350 के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। मौजूदा समय में एंट्री-लेवल मिडलवेट स्पेस में होंडा के पास H’ness CB350 और CB350 RS हैं। हाल ही में कंपनी ने दोनों मोटरसाइकिलों के लिए 6 अलग-अलग कस्टम एक्सेसरीज किट पेश किए हैं और इनकी कीमतें 7,500 रुपये से शुरू होती हैं।

अनुमान है कि कंपनी अपनी बाइक को रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी पेशकशों को सीधे टक्कर देने के लिए तैयार कर रही है। हालांकि, इससे संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि होंडा एक नई 350 सीसी क्रूजर ला सकती है और यह रॉयल एनफील्ड की मीटिओर 350 से मुकाबला करेगी। कंपनी द्वारा हाफ-डुप्लेक्स क्रैडल फ्रेम पर फिर से काम किया जा सकता है और क्रूजिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए इसके व्हीलबेस को बढ़ाया जा सकता है।

honda rebel 300

संभावना है कि कंपनी इसमें 348 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का उपयोग करेगी, जो 5,500 आरपीएम पर 21 पीएस की अधिकतम पावर आउटपुट और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है। इसे स्टैंडर्ड के रूप में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो ये बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस हो सकती है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें लंबा सेट हैंडलबार पोजिशनिंग और रिलैक्स्ड फॉरवर्ड सेट फुटपेग होंगे।

बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स हो सकते हैं जबकि सस्पेंशन ड्यूटी रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा की जाएगी। जहाँ तक ​​ब्रेक की बात है तो आगे और पीछे के डिस्क ब्रेक में डुअल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड हो सकता है। होंडा की बिगविंग डीलरशिप से इस क्रूजर को विशेष रूप से बेचे जाने की संभावना है।