होंडा भारत में लाएगी एक नई 100 सीसी बाइक, हीरो स्प्लेंडर से होगा मुकाबला

Honda Unicorn-6

आगामी होंडा 100 सीसी मोटरसाइकिल में एक नया इंजन होगा और खबरों की मानें तो इसे देश में 2023 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार के लिए एक नई 100 सीसी बाइक पर काम कर रही है। खबरों की मानें तो इस नई मोटरसाइकिल को भारत में अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और होंडा की इस नई 100 सीसी बाइक का भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर से मुकाबला होगा। दरअसल होंडा टू-व्हीलर का लक्ष्य अपने नए कम्यूटर मोटरसाइकिल के साथ बड़े पैमाने पर उस बाजार को लक्षित करना है, जो सस्ती कीमत पर ज्यादा लाभ का वादा करती है।

वर्तमान में कंपनी के पास भारतीय बाजार में 100 सीसी की रेंज में मोटरसाइकिल उपलब्ध नहीं है और वर्तमान में होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स और होंडा लिवो की बिक्री करती है, जो 110 सीसी वाली मोटरसाइकिलें हैं। हालाँकि इस खबर के बीच यह तो कहा जा सकता है कि अपनी इस नई बाइक के साथ कंपनी 100 सीसी सेगमेंट में एकक्षत्र राज कर रही स्पलेंडर के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। वर्तमान में भारत में होंडा एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट में पहले नंबर पर है और इसलिए बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

होंडा ने अपनी इस आगामी मोटरसाइकिल के आगमन से पहले देश भर में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार किया है और वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुल 5,246 आउटलेट के साथ 11 नए टचप्वाइंट स्थापित किए हैं। होंडा ने वित्त वर्ष 2022 के अंत तक 119 अतिरिक्त सहयोगी डीलर, 10 बेस्ट डील (बीडी) आउटलेट और 239 स्वीकृत सर्विस सेंटर स्थापित किए हैं।

Honda CD110 Deluxe-2

एक मी़डिया खबर के हवाले से कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है कि यह बाइक ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। इसके साथ ही इसे बहुत ही किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। होंडा की इस मोटरसाइकिल को 2023 की पहली छमाही में पेश किया जा सकता है, हालाँकि अभी तक इस मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि होंडा ने अक्टूबर 2022 में कुल मिलाकर 4,49,391 यूनिट की बिक्री दर्ज की है, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 4,32,229 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 3.97 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने हाल ही में नई Honda CB500 को अपने बैंगलोर BigWing डीलरशिप पर प्रदर्शित किया है और इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

इस नई मोटरसाइकिल में 471 सीसी, पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 43 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट में इसे 41 मिमी काशोए सेपरेट फंक्शन फोर्क बिग पिस्टन (SFF-BP) यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक है।