होंडा भारत में लाएगी 2 नई एसयूवी और एक सेडान, कई नए फीचर्स से होंगी लैस

honda zrv

होंडा भारत में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज एसयूवी को क्रमशः 2023 और 2024 में लॉन्च कर सकती है, जबकि सिटी फेसलिफ्ट के भी निकट भविष्य में लॉन्च किए जाने की संभावना है

होंडा वर्तमान में भारत में अमेज, सिटी, जैज़ और WR-V की बिक्री करती है और कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान सिटी और अमेज का है। वर्तमान में कंपनी के पास कोई भी एसयूवी नहीं है, जिसकी वजह से कंपनी की बिक्री संतोषजनक है। भारत में एसयूवी की लोकप्रियता को देखते हुए जापानी वाहन निर्माता होंडा भारतीय बाजार के लिए दो नई एसयूवी पर काम कर रही है।  कंपनी कथित तौर पर एक कॉम्पैक्ट और एक मिडसाइज एसयूवी विकसित कर रही है, जबकि सिटी सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को भी पेश करने की योजना बना रही है, जिसके बारे में आपको यहाँ जानकारी दी गई है।

1. होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी

होंडा भारत में अगले साल सबसे पहले एक नई सब-4 मीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। होंडा 2 नवंबर 2022 को आरएस एसयूवी कॉन्सेप्ट पर आधारित एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रदर्शन करेगी। इसे कथित तौर पर नई होंडा डब्ल्यूआर-वी कहा जाएगा और यह नए बीआर-वी/सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जापानी निर्माता ने अगले साल के मध्य के लिए अमेज के प्लेटफॉर्म पर आधारित एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की पुष्टि की और आगामी डब्ल्यूआर-वी डिजाइन और पेश की जाने वाली सुविधाओं के मामले में इसे प्रभावित कर सकती है। इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो सिटी सेडान को पावर देता है। कंपनी नए मॉडल को स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक के साथ भी पेश कर सकती है।

honda-compact-suv

2. होंडा मिड-साइज़ एसयूवी

होंडा भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारूति सुजुकी ग्रैंड विटारा के मुकाबले एक नई मिड-साइज़ एसयूवी भी विकसित कर रही है। नया मॉडल नई WR-V एसयूवी के साथ प्लेटफॉर्म साझा करेगी। इसे 5-सीटर और 7-सीटर के साथ दो सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है। नई होंडा एसयूवी लंबे व्हीलबेस पर सवारी करेगी और जहाँ तक डिजाइन की बात है तो यह एचआर-वी और नई सीआर-वी सहित होंडा की वैश्विक एसयूवी से स्टाइलिंग संकेतों को साझा करेगी। इस मिड-साइज एसयूवी को पावर देने के लिए 1.5 लीटर, NA पेट्रोल और 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन (e:HEV तकनीक के साथ) मिल सकता है।

3. होंडा सिटी फेसलिफ्ट

होंडा ने थाईलैंड में सिटी फेसलिफ्ट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अपग्रेड मॉडल डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड केबिन के साथ आएगा। इसमें नई ग्रिल के साथ संशोधित बंपर और एयर-डैम के साथ नया फ्रंट फेसिया होगा। रियर में रिवाइज्ड बंपर होगा और ट्रंक लिड के ऊपर स्पॉइलर रखा जाएगा।

honda city faceliftवहीं केबिन के अंदर सेडान को वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक अपग्रेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई कनेक्टेड कार तकनीक मिल सकती है। फेसलिफ्ट के साथ होंडा सिटी सेडान के डीजल वर्जन को बाजार से हटाया जा सकता है। इसे दो इंजनों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें पहला 1.5 लीटर, i-VTEC पेट्रोल और 1.5 लीटर Atkinson साइकिल इंजन e:HEV तकनीक के साथ शामिल हो सकता है।