Honda भारत में अगले साल लॉन्च करेगी हाइब्रिड कार

Honda HR-V2

हाल ही में होंडा कार्स इंडिया ने कहा है कि बाजार में कम बिक्री के बाद भी कंपनी भारत के लिए बनाई गई अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं करेगी

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Limited) ने हाल ही भारत में अपनी लोकप्रिय सेडान होंडा सिटी (Honda City) के नए जेनरेशन को लॉन्च किया है और अब यह जापानी दिग्गज भारत में एक नए हाइब्रिड वाहन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह बाजार में स्लोडाउन के बाद भी अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेगी।

बता दें कि हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) के विपरीत होंडा ने भारत में बुनियादी ढाँचे की कमी और इलेक्ट्रिक वाहनों के कम बिक्री के कारण बैटरी से चलने वाले वाहनों पर अपना ध्यान केन्द्रित नहीं किया है। कंपनी ने कहा है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक इसकी उपभोक्ता मांग में वृद्धि की उम्मीद है। ऐसी धीमी गति से अपेक्षित रिकवरी के साथ होंडा निकट भविष्य के लिए नियोजित अपने सभी निवेशों की समीक्षा करेगी जिसमें भारत में हाइब्रिड ईवी की शुरूआत भी शामिल है।

इस बारे में होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ Gaku Nakanishi का कहना है कि हमारे हाइब्रिड वाहन की योजना में कोई बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दो साल पहले हमने कारों के इलेक्ट्रिफिकेशन की जानकारी दी थी और अगले साल हाइब्रिड वाहन को लॉन्च करेंगे।

2020 Honda City-17

आपको बता दें कि वर्तमान में देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण वाहन उद्योग कम बिक्री की समस्या से जूझ रहा है और सालाना आधार पर 86.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ होंडा भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कार निर्माताओं में से एक है। कंपनी ने जून 2020 में केवल 1,398 यूनिट और जुलाई में केवल 5,383 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इन्हीं महीनों में क्रमशः 10,314 यूनिट और 10,250 यूनिट थी।

कंपनी ने कहा है कि उन्हें धीमी रिकवरी और बिक्री की चिंता न करते हुए भविष्य पर ध्यान देना है। हालांकि भारत में आने वाले हाइब्रिड वाहन के पावरट्रेन के बारे में अभी होंडा ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह नई जेनरेशन होंडा फिट (Honda Fit) की तरह होगी, जिसे जापान में इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया है।

जापान में 2020 Honda Fit 1.5-लीटर वाले i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसे eCVT और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। यह यूनिट 109 hp की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। यह 1.5 लीटर i-VTEC DOHC ’अर्थ ड्रीम्स’ इंजन है, जिसे भारत में नई होंडा सिटी में लगाया गया है। इस तरह नई होंडा सिटी भी पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए आदर्श कार बन सकती है।