होंडा भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी सहित लॉन्च करेगी 2 नई कारें

honda prologue-2

होंडा भारत में एलिवेट ईवी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रखेगी, जिसके साल 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है

होंडा कार्स इंडिया वर्तमान में भारतीय बाजार में अमेज, सिटी और एलिवेट की बिक्री करती है। पिछले महीने, जापानी कार निर्माता ने कुल 5,675 यूनिट की बिक्री की है, जिसमें अमेज़ की बिक्री चार्ट में सबसे आगे रही और उसके बाद एलिवेट रही। अपने पोर्टफोलियो को और अधिक विस्तारित करने और अधिक बिक्री बढ़ाने के लिए, कंपनी कई नए मॉडलों पर काम कर रही है जिसमें एक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। इस लेख में हम भारत में आने वाली 2 होंडा कारों पर नजर डालेंगे।

1. नई होंडा अमेज़

होंडा अमेज़ का दूसरी पीढ़ी का मॉडल वर्ष 2018 में शुरू हुआ और इसे 2021 में मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट प्राप्त हुआ था। कॉम्पैक्ट सेडान का नई पीढ़ी का मॉडल पहले से ही विकास के अधीन है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉम्पैक्ट सेडान के इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

New-Gen-Honda-Amaze

तीसरी पीढ़ी की अमेज़ संभवतः उस प्लेटफ़ॉर्म के संशोधित संस्करण का उपयोग करेगी जो सिटी और एलिवेट एसयूवी को रेखांकित करता है। मौजूदा 1.2-लीटर इंजन को बरकरार रखा जाएगा, जो 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है और यह मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स विकल्प के साथ जुड़ा होगा। होंडा सेडान की वर्तमान पीढ़ी से प्रेरित एक बिल्कुल नया डिज़ाइन और अधिक सुविधाओं के साथ उपदटेड इंटीरियर लेआउट पैकेज का हिस्सा होगा।

2. होंडा एलिवेट ईवी

वर्ष 2030 तक भारत में 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की होंडा की प्रतिबद्धता के अनुसार, एलिवेट-आधारित ईवी के वर्ष 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। आंतरिक रूप से कोडनेम DG9D, इलेक्ट्रिक एलिवेट संभवतः मौजूदा आईसीई प्लेटफॉर्म के संशोधित संस्करण पर आधारित होगी। भारतीय बाजार के लिए होंडा की आगामी पहली ईवी नई ACE (एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक) परियोजना का एक हिस्सा है।

honda elevate-4
honda elevate

कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए इलेक्ट्रिक एसयूवी का निर्माण भारत में किया जाएगा। टाटा कर्व ईवी, आगामी हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स को टक्कर देते हुए, एलिवेट ईवी का निर्माण कंपनी की टपुकारा, राजस्थान स्थित सुविधा में किया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें 400-500 किमी की रेंज मिलेगी।