होंडा अगले साल भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी सहित लॉन्च करेगी 2 नई कारें

honda accord
Representational

नई जेनेरशन होंडा अमेज के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी पाइपलाइन में है

होंडा ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एलिवेट मिडसाइज एसयूवी को जोड़ा है और इसे खरीदारों के बीच काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे पहले अमेज और सिटी ही कंपनी की बिक्री में योगदान दे रही थी। वहीं अब होंडा कार्स इंडिया घरेलू बाजार में 2 नए उत्पाद पेश करने की तैयारी कर रही है। इसमें नई जेनेरशन होंडा अमेज और एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। इसके अलावा कंपनी 2025 तक होंडा एलिवेट को इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करने जा रही है। आइए कंपनी की ओर से अगले साल पेश की जाने वाली इन दोनों कारों के बारे में जान लेते हैं।

1. नई जेनेरशन अमेज़

होंडा की इस कॉम्पैक्ट सेडान को अगले साल जेनेरशन अपडेट मिलने की उम्मीद है। नई अमेज पीएफ2 प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित हो सकती है। डिजाइन के लिहाज से, हम अन्य नई होंडा कारों की तरह एक स्लीक डिजाइन और बड़ी ग्रिल की उम्मीद कर सकते हैं।

2021 Honda Amaze-3
current amaze

स्पेसिफिकेशन के लिहाज से ये मौजूदा मॉडल के समान इंजन के साथ आएगी। वर्तमान में अमेज सेडान अब केवल पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। अंदर एक संशोधित आंतरिक लेआउट और उन्नत इंफोटेनमेंट विकल्पों से समग्र ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने की उम्मीद है। नई पीढ़ी की अमेज़ को 2024 के मध्य तक लॉन्च किए जानें की उम्मीद है।

2. नई कॉम्पैक्ट एसयूवी

डब्ल्यूआर-वी के बंद होने के बाद, होंडा अब बेहद लोकप्रिय सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति फिर से स्थापित करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से अगले साल टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी कारों को टक्कर देने के लिए एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश की जा सकती है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों में लॉन्च की गई डब्ल्यूआर-वी हो सकती है। नई पीढ़ी की अमेज की तरह डब्ल्यूआर-वी के भी पीएफ-2 प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद है।

honda WR-V-2
2023 Honda WR-V

इसका एक्सटीरियर डिजाइन होंडा एलिवेट से प्रेरित हो सकता है। इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन की उम्मीद कर सकते हैं। होंडा 2024 की दूसरी छमाही में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।