होंडा भारत में स्प्लेंडर के मुकाबले ला रही है 100 सीसी मोटरसाइकिल, 15 मार्च को होगी लॉन्च

honda 100cc motorcycle-2

होंडा 15 मार्च को भारत में एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसका मुकाबला हीरो स्प्लेंडर जैसी मोटरसाइकिलों से होगा

होंडा भारत में एक्टिवा स्कूटर के साथ अपनी सफलता का आनंद ले रही है। होंडा एक्टिवा वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और इसका योगदान कंपनी की बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक है। होंडा एक्टिवा मासिक बिक्री में टॉप 10 स्कूटरों की सूची में शीर्ष पर रहता है। वहीं हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा 6G का एच-स्मार्ट वैरिएंट पेश किया था। 2023 होंडा एक्टिवा रेंज कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और केवल टॉप-स्पेक मॉडल में स्मार्ट चाबी फीचर मिलता है। इसमें थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी है।

वहीं मोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो इस सेगमेंट में हीरो स्प्लेंडर का दबदबा रहा है। हीरो स्प्लेंडर रेंज के साथ, हीरो की ग्रामीण ग्राहकों के बीच बेजोड़ लोकप्रियता है। यही वह जगह है जहाँ होंडा एक मजबूत पथ को आगे बढ़ाने की योजना बना रही है। होंडा भारत में 15 मार्च को एक नई 100 सीसी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे तौर पर हीरो स्प्लेंडर से मुकाबला करेगी।

वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में सीडी 110 ड्रीम सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसकी कीमत 71,113 रूपए है। यह अपना 110 सीसी इंजन लीवो के साथ साझा करती है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.7 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क विकसित करता है। होंडा सीडी 100 को स्प्लेंडर प्लस के करीब स्थित किया गया है और आगामी मॉडल की कीमत कम और अधिक ईंधन-कुशल पावरट्रेन के साथ जनता को लक्षित कर सकती है।

Honda CD110 Deluxe-2
CD110

वहीं पोर्टफोलियो में इनके ऊपर होंडा शाइन और SP 125 हैं जो 125cc इंजन के साथ आती हैं। हालांकि इसका कट्टर प्रतिद्वंद्वी हीरो एक 100cc प्लेटफॉर्म (97.2cc) प्रदान करता है जो अधिक मितव्ययिता का वादा करता है। यह इंजन एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस के साथ पेश किया जाता है, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल हैं।

होंडा ने आज भारतीय बाजार के लिए अपनी आने वाली 100cc मोटरसाइकिल का पहला आधिकारिक टीज़र जारी किया है। टीज़र में अभिनेता जिमी शेरगिल को एक ग्रामीण मेला सेटअप में दिखाया गया है, जो इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि होंडा इस नई मोटरसाइकिल को ग्रामीण खंड में लक्षित करने जा रही है।

honda 100cc motorcycle

100 सीसी कम्यूटर संभवतः अपने बाजार हिस्सेदारी को और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अटकलों से पता चलता है कि होंडा टीवीएस एनटॉर्क 125 जैसे स्पोर्टी स्कूटरों को टक्कर देने के लिए एक नया 125 सीसी स्कूटर विकसित कर रही है। कंपनी निकट भविष्य में भी रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करने के लिए अपने 350 सीसी पोर्टफोलियो का विस्तार भी करेगी।