होंडा भारत में लाएगी इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda-PCX-Electric.jpg

होंडा भारत में कई दोपहिया वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें इथेनॉल से चलने वाली एक कम्यूटर मोटरसाइकिल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल होगा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी भविष्य की योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी भविष्य की तकनीकों और वैकल्पिक गतिशीलता पर काम करेगी। कंपनी का लक्ष्य अपने मानेसर (हरियाणा) प्लांट को ‘मेकिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड’ के लिए एक वैश्विक कारखाने के रूप में और मजबूत करना है।

होंडा ने भारत के लिए ईंधन कुशल उत्पादों को विकसित करने की भी घोषणा की है। इसके हिस्से के रूप में कंपनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक के स्टेज वाइज कार्यान्वयन और एकीकरण की योजना बना रही है। होंडा ने कम्यूटर सेगमेंट में एक नई लो-एंड मोटरसाइकिल लॉन्च करने की भी घोषणा की है।

होंडा का दावा है कि नई कम लागत वाली मोटरसाइकिल अपने खरीददारों के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय दैनिक आवागमन के लिए उपयुक्त होगी। होंडा पहले से ही ब्राजील के बाजार में कई फ्लेक्स-फ्यूल से लैस मोटरसाइकिल बेच रही है। कंपनी का मानना ​​​​है कि भारत में दोपहिया बाजार के लिए भी ये वाहन उपयुक्त होंगे।Honda Electric Scooterहोंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भी आने वाले वर्षों में देश में होंडा की अन्य सहायक कंपनियों के सपोर्ट के साथ कई इलेक्ट्रिक दोपहिया मॉडलों पेश करने की योजना बना रही है। होंडा वर्तमान में अपने ईवी मॉडल लाइन-अप को तैयार करने और भारत में समग्र इको-सिस्टम को विकसित करने के लिए व्यवहारिकता का अध्ययन कर रही है।

होंडा का लक्ष्य 2050 तक वैश्विक स्तर पर मोटरसाइकिलों और ऑटोमोबाइल से जुड़े ट्रैफिक टकराव से होने वाली मौतों को कम करना है। इस अवसर पर होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि होंडा की वैश्विक विशेषज्ञता के तालमेल को मजबूत स्वदेशी समर्थन के साथ लाते हुए एचएमएसआई भारत में अपने क्षितिज का और विस्तार करेगी।Honda Electric Scooterउन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में फ्लेक्स-फ्यूल तकनीक और कई इलेक्ट्रिक मॉडलों की शुरूआत के साथ रोमांचक यात्रा करेगी। कंपनी ने घरेलू बाजारों में अपने नए फन मॉडल्स के कारोबार को बढ़ावा देते हुए लो-एंड मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने की भी योजना बनाई है, जो विदेशी बाजार के लिए भी होगी। कंपनी का लक्ष्य अपने उच्चतम स्तर के वैश्विक गुणवत्ता मानकों के साथ अधिक विकसित देशों की सेवा करना है।