Honda Super 6 डिस्काउंट ऑफर – Activa, CB Shine, Dio, Livo, Unicorn

Honda Activa

फेस्टिव सीजन की शुरूआत के पहले होंडा टू व्हीलर होंडा अपने वाहनों की खरीद पर रोमांचक डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने सितंबर 2020 में 5 लाख यूनिट की सानदार बिक्री दर्ज की है, जो कि 5,00,887 यूनिट थी। कंपनी ने इस तकरह सालाना आधार पर करीब 10 फीसदी की बिक्री दर्ज की है, क्योंकि सितम्बर 2019 में यह 4,55,896 यूनिट ही ती। इस तरह इस साल होंडा ने 44,991 ज्य़ादा यूनिट की बिक्री की है।

एक ऐसे वक्त में जब देश हेल्थ क्राइसिस से जूझ रहा है, तब होंडा की यह बिक्री वास्तव में राहत देने वाली है। कंपनी ने साल 2018 के बाद पहली बार सितम्बर 2020 में 5 यूनिट बिक्री का आकड़ा पार किय़ा है। होंडा ने हाल ही में भारत में होंडा हॉर्नेट 2.0 और होंडा H’ness CB350 को भी लॉन्च किया है।

अपने दो नए प्रोडक्ट के साथ फेस्टिव सीजन में होंडा काफी आशान्वित है। इसी के साथ कंपनी ने अपने अन्य टू-व्हीलर की खरीद पर फेस्टिव सीजन में छूट की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी Super 6 Offer को पेश किया है, जिसके तहत 11,000 रूपए की बचत की जा सकती है।

2020 Honda CB Shine SP 125 BS6 Launched 1

कंपनी बाइक या स्कूटर की खरीद पर वाहन की कीमत का 100 प्रतिशत फाइनेंस 7.99 प्रतिशत की दर से दे रही है और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और पेटीएम से भुगतान करने पर 50 प्रतिशत की EMI ऑफर दे रही है। इस आफर के लिए कंपनी ने इंडसइंड बैंक, मुथूट फाइनेंस, चोला और टाटा कैपिटल जैसी वित्तीय कंपनियों के साथ समझौता किया है।

यह लाभ कंपनी लाइनअप में सभी मॉडलों पर उठाया जा सकता है, जो कि इस अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री को भी बढ़ाने में मदद करेगी। होंडा द्वारा पेश किए गए डिस्काउंट ऑफर के तहत उसके सभी मोटरसाइकिल और सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा भी शामिल है।

Honda Dio

वर्तमान में, एक्टिवा रेंज में एक्टिवा 6 जी और एक्टिवा 125 शामिल हैं। एक्टिवा 6 जी की कीमतें लगभग 65 हजार रूपए से शुरू होती हैं, जबकि एक्टिवा 125 की कीमत लगभग 69 हजार से शुरू होती हैं। उपर्युक्त नए प्रस्तावों के साथ खरीददार नई एक्टिवा की खरीद पर 11 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं।