होंडा एसपी 125 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

honda-sp125-6.jpg

होंडा एसपी 125 को पावर देने के लिए 125 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 10.72 बीएचपी की पावर और 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है और यह लोगों की विभिन्न जरूरतों की पूर्ति के लिए कम्यूटर रेंज की मोटरसाइकिलों के साथ-साथ प्रीमियम रेंज वाली मोटरसाइकिलों की एक बड़ी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी की भारतीय लाइनअप में शामिल सीबी शाइन रेंज देश की एक लोकप्रिय दोपहिया मोटरसाइकिल है, जो कि कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिक्री वाले मॉडलों में से एक है।

होंडा के लाइनअप में शामिल एसपी 125 मोटरसाइकिल मूलरूप से 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जो कि मुख्य रूप से बजाज पल्सर 125 और हीरो सुपर स्पलेंडर से मुकाबला करती है। एसपी 125 अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली मोटरसाइकिल में से एक है और अपने आकर्षक लुक, दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज के कारण काफी लोकप्रिय है।

होंडा एसपी 125 का लॉन्च

होंडा एसपी 125 मूलरूप से कंपनी के लोकप्रिय सीबी शाइन रेंज का ही एक अपग्रेड वर्जन है, जिसे भारत में नवम्बर 2019 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है और यह भारत में होंडा का लॉन्च होने वाला पहला बीएस6 दोपहिया मॉडल भी था।

Honda Sp125-2

होंडा एसपी 125 की कीमत

भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125 ड्रम और डिस्क के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 77,145 रुपए और 81,441 रुपए (एक्स-शोरूम) है।

होंडा एसपी 125 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

होंडा एसपी 125 को पावर देने के लिए 125 सीसी, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 10.72 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। एसपी 125 को होंडा की इनहेन्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी मिलती है, जो कि बाइक के प्रदर्शन और माइलेज में सुधार करती है।

honda sp125-4

कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले इसका माइलेज 16 पर्सेंट ज्यादा है। होंडा एसपी 125 का माइलेज 65 किमी प्रति लीटर का है, जो कि सेगमेंट सबसे बेहतर माना जा सकता है। मोटरसइकिल में साइलेंट स्टार्ट ACG स्टार्टर भी लगाया गया है, जो कि इंजन को बिना आवाज किए स्टार्ट करता है।

होंडा एसपी 125 का आकार

होंडा एसपी 125 की लंबाई 2,020 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी, ऊंचाई 1,103 मिमी और इसका व्हीलबेस 1,285 मिमी का है। एसपी 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिमी का है। वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 117 किलो और डिस्क वेरिएंट का कुल वजन 118 किलो है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11 लीटर की है।

होंडा एसपी 125 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

होंडा एसपी 125 शार्प और स्पोर्टी लुक वाली बाइक है और यह अपने डोनर मॉडल सीबी शाइन एसपी के मुकाबले ज्यादा लंबी, ऊंची और चौड़ी है। बाइक में शार्प दिखने वाला नया एलईडी हेडलैम्प सेटअप, मस्क्युलर फ्यूल टैंक, स्पोर्टी लुक वाले ग्राफिक्स, नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और क्रोम शील्ड के साथ नया एग्जॉस्ट मिलता है। इसे हैवी ग्रे-ग्रीन, टेक्नो ब्लू, ब्लैक-पर्पल, ब्लैक-रेड और हैवी ग्रे-ब्लैक के साथ 5 कलर विकल्प में पेश किया गया है।

honda sp125-7

होंडा एसपी125 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल इकॉनमी इंडिकेटर, डिस्टेंस टू इम्पटी और सर्विस ड्यू इंडिकेटर दिया गया है।

होंडा एसपी 125 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

होंडा एसपी 125 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि इसे कंट्रोल करने के लिए फ्रंट और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक वैकल्पिक है। बाइक फ्रंट और रियर में 18 इंच के अलॉय के साथ ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।

Honda Sp125-3

होंडा एसपी 125 के प्रतिद्वंदी

भारत में होंडा एसपी 125 का मुकाबला बजाज पल्सर 125, होंडा शाइन, हीरो सुपर स्पलेंडर और हीरो ग्लैमर 125 जैसी मोटरसाइकिलों से है।