अक्टूबर 2020 में Honda टू-व्हीलर की बिक्री- 527,180 यूनिट के पार

Honda-CD-Dream-110

अक्टूबर 2020 में होंडा टू-व्हीलर की बिक्री में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हई है, जो कि कुल मिलाकर 527,180 यूनिट रही है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अक्टूबर 2020 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में कुल मिलाकर 527,180 दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2019 की तुलना में 517,845 यूनिट से 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।

होंडा ने घरेलू बाजार में पिछले साल अक्टूबर में 487,819 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि इस साल 1 प्रतिशत बढ़कर 494,459 यूनिट हो गई है। अन्य बाजारों में अपने मॉडलों की बढ़ती मांग और यूरोप में अपनी बीएस6 मोटरसाइकिलों के निर्यात की वजह से होंडा ने अक्टूबर 2020 में निर्यात में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो अक्टूबर 2019 में केवल 30,026 यूनिट थी।

अक्टूबर 2020 की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि हमारे नेटवर्क का लगभग 100 प्रतिशत डीलरशिप शुली रही और दुर्गा पूजा व दशहरा के दौरान रिटेल में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। हमें अपनी नई बाइक्स की लॉन्च का भी फायदा मिला है।

Honda CB Shine

कंपनी ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई होंडा H’ness CB350 को बहुत कम समय में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पहली 350ccc मिड-साइज़ मोटरसाइकिल की बिक्री शुरू होने के 1 महीने से भी कम समय में उत्पादन नवंबर तक बुक हो गया है और यहां नई बुकिंग भी जारी है।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी टू-व्हीलर्स की ज्यादा बिक्री के लिए मौजूदा फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘होंडा सुपर 6’ ऑफर की पेशकश की थी, जिसके तहत बाइक और स्कूटर की खरीद पर 11,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

honda cb highness

इस ऑफर के तहत कंपनी खरीददारों के लिए आकर्षक वित्त स्कीम के साथ ब्याज दर भी कम है। साथ ही पहले तीन महीनों के लिए ईएमआई पर 50 प्रतिशत की छूट भी शामिल है। कंपनी हाइनेस सीबी 350 की खरीद पर 43,000 रूपए तक की छूट दे रही है। कंपनी को निश्चित तौर पर छूट का बिक्री में फायदा मिला है।