भारत में Honda Shine की बिक्री 90 लाख यूनिट के पार

Honda shine-2

भारत में होंडा दोपहिया उद्योग की दूसरी सबसे बड़ी खिलाड़ी है और कंपनी की Shine बाइक काफी लोकप्रिय है

भारत में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) 2-व्हीलर मार्केट में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। भारत में आज यह बताने की जरूरत नहीं है कि ये कंपनी कितनी लोकप्रिय है। हाल ही में कंपनी ने अपने एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा की है, जो कि कंपनी के लोकप्रिय शाइन (Honda Shine) से संबंधित है।

दरअसल कंपनी ने भारत में 125cc मोटरसाइकिल सेगमेंट की बाइक शाइन के साथ एक नया बेंचमार्क सेट किया है और अब तक इस बाइक की 90 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। कंपनी ने भारत में इस मोटरसाइकिल को साल 2006 में लॉन्च किया था।

कंपनी का दावा है कि होंडा का 125cc सेगमेंट में मार्केट में हिस्सेदारी करीब 39% शेयर है। इसके अलावा नवंबर 2019 में होंडा शाइन की 75,144 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं नवंबर 2020 में यह बढ़कर 94,413 यूनिट हो गई है, जो कि सालाना आधार पर भी करीब 26 प्रतिशत की दमदार वृद्धि है।

Honda shine

 

2006 में लॉन्च, शाइन को होंडा के ऑप्टिमैक्स तकनीक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया था। इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसने शाइन ब्रांड को मजबूत किया। इस बाइक ने अपने लॉन्च के 54 महीनों के भीतर, 10 लाख ग्राहकों को प्राप्त किया है, जबकि साल 2018 में इसकी बिक्री 70 लाख यूनिट को पार गई।

इस तरह इस बिक्री का सीधा सा अर्थ है कि बिकने वाली हर दूसरी 125 सीसी मोटरसाइकिल सीबी शाइन थी। कंपनी ने नए उत्सर्जन मानदंडों के साथ भी ग्रीनर भविष्य की ओर एक और कदम 125cc मोटरसाइकिल में सुधार किया है। अपने नए अवतार में शाइन को बीएस6 नार्म्स वाला 125cc PGM-FI HET इंजन मिला है, जो कि एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) से लैस है।

इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि हम ब्रांड शाइन में 90 लाख से अधिक खुश ग्राहकों के भरोसे पर खरे उतरे हैं। इन वर्षों में शाइन ने 125cc खंड-अग्रणी ग्राहकों की अपेक्षाओं को निरंतर उत्पाद और सुविधा वृद्धि के साथ पुनर्परिभाषित किया है। हम इसके लिए अपने खरीददारों को धन्यवाद देते हैं।