होंडा शाइन 100 सीसी मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, कीमत 64,900 रूपए

honda shine 100 cc-2

होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल एक नए 100 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 7.6 एचपी की पावर विकसित करता है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल शाइन 100 को लॉन्च कर दिया है। शाइन सीरीज 2006 भारत में बिक्री पर है और 1.15 करोड़ से अधिक के ग्राहक आधार के साथ जापानी ब्रांड की सबसे सफल पेशकशों में से एक रही है। वहीं कंपनी ने शाइन 100 सीसी मोटरसाइकिल की कीमत 64,900 रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी गई है।

भारत में होंडा शाइन 100 का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर और बजाज CT110 से है। कम्यूटर मोटरसाइकिल का उत्पादन अगले महीने भारत में शुरू होगा और इसकी आधिकारिक बुकिंग कल से शुरू हो गई हैं। हौंडा शाइन 100 सीसी मोटरसाइकिल मई 2023 तक देश भर में होंडा डीलरशिप तक पहुंच जाएगी और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

यह शाइन 125 के रूप में एक परिचित डायमंड फ्रेम पर विकसित है और अपने बड़े भाई से बहुत सारी डिजाइन प्रेरणा लेती है। होंडा का कहना है कि उसने नई मोटरसाइकिल के साथ 12 नए पेटेंट आवेदन किए हैं और इसे कुल पांच रंगों में उपलब्ध कराया गया है, जिनमें लाल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक, नीले के साथ ब्लैक, हरे के साथ ब्लैक और पीले के साथ ब्लैक रंग शामिल है।

honda shine 100 cc-4

होंडा के मुताबिक, शाइन 100 पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ एक नए 100 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है। इसमें फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी, कूलिंग दक्षता बनाए रखने के लिए पिस्टन कूलिंग जेट और ऑटोमैटिक चोक के साथ स्टार्टर सोलनॉइड है। यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कम रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए ईंधन पंप ईंधन टैंक के बाहर स्थित है।

होंडा शाइन 100 में 677 मिमी लंबी सीट है और कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए एक सीधी सवारी की स्थिति है। कंपनी का कहना है कि यह लंबी और छोटी दोनों सवारियों के अनुरूप होगी। इसकी कुल सीट की ऊंचाई 786 मिमी है और टर्निंग रेडियस 1.9 मीटर है। इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर और डुअल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन है।

honda shine 100 ccमोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है और व्हीलबेस की लंबाई 1,245 मिमी मापी गई है। यह ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एल्युमीनियम सिंगल-पीस ग्रैब रेल, हीटशील्ड के साथ एग्जॉस्ट, हैलोजन हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न सिग्नल आदि से लैस है।