Honda सितम्बर 2020 में Activa 6G, CD100 सहित अन्य मॉडलों पर दे रही है छूट

honda activa 6g

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए होंडा अपने पोर्टफोलियो में शामिल कई स्कूटर और बाइक की खरीद पर छूट दे रहा है

देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस की वजह से आई मंदी से देश अब उबर रहा है और वाहनों की बिक्री बढ़ी है, जो आने वाले फेस्टिव सीजन में और भी बढने की उम्मीद है। इसी बात को ध्यान में रखने हुए होंडा बाइक और स्कूटर इंडिया ने अपने कई म़ॉडलों की खरीद पर विशेष छूट की पेशकश की है, जिसके तहत ग्राहकों को कई तरह की छूट दी जा रही है।

होंडा मोटरसाइकिल ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल एक्टिवा 6जी, सीडी100, ग्राजिया 125 तथा शाइन पर छूट दे रही है। आपको बता दें कि कंपनी के चारों ही वाहन लोकप्रिय मॉडल है जिस वजह से अधिक ग्राहक आकर्षित किये जा सकते हैं। होंडा ने चारों ही मॉडलों पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया है।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ग्रहाकों को यह छूट तभी मिल पाएगी जब उनके पास ईएमआई के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड या फेडरल बैंक का डेबिट कार्ड होगा। इसके साथ ही सीमित समय के लिए चारों ही मॉडल पर पूर्ण ईएमआई उपलब्ध कराई जायेगी। खरीददार के लोन अमाउंट व समय सीमा के हिसाब से आप पहले तीन ईएमआई के लिए 50 प्रतिशत कम ईएमआई वाले प्लान भी चुन सकते हैं। इसके साथ ही डीलरशिप स्तर पर भी आपको कई ऑफर दिए जायेंगे, जिसकी जानकारी नजदीकी डीलरशिप से ली जा सकती है।

CB Shine

खरीददारों को होंडा अपने दोपहिया वाहनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दे रही है, जिससे कंपनी के सभी मॉडल को ऑनलाइन तरीके से बुक किया जा सकता है। वर्तमान में देश भर में कंपनी ने अपने डीलरशिप भी खोल दिए हैं, ताकि ग्राहक खुद जाकर डिलीवरी ले सके। अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी और भी नए ऑफर की घोषणा कर सकती है। दिवाली के समय कंपनी वाहन बिक्री को और भी बेहतर करने के लिए बड़े ऑफर ला सकती है। इस मौके को भुनाने के लिए कंपनी जल्द ही एक नई प्रीमियम बाइक लॉन्च करने जा रही है।

हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल ने इसका एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि 30 सितंबर को भारत में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की जाएगी। हालांकि कंपनी ने अपनी इस आगामी मोटरसाइकिल के नाम और इसके बारे में अन्य जानकारियों को साझा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसका खुलासा होगा।

Honda hornet 2.0

इसके पहले होंडा ने भारत में अपनी बीस साल की उपस्थिति को सेलिब्रेट करते हुए हॉर्नेट 2.0 को लॉन्च किया था और यह बाइक 184.4 सीसी वाले एचईटी पीजीएम-एफआई इंजन से लैस है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.26 पीएस की पावर जेनरेट करती है और इसे पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।