सितम्बर 2020 में Honda की कारों की खरीद पर 2.50 लाख तक की छूट

2020 Honda WR-V facelift1

होंडा की ओर से पेश किया गया ऑफर अमेज, डब्लूआर-वी और सिविक के लिए है और यह ऑफर केवल 30 सिंतबर, 2020 तक मान्य है

होंडा कार्स इण्डिया (Honda Cars India) ने सितम्बर 2020 में होंडा अमेज (Honda Amaze), डब्लूआर-वी (Honda WR-V) और सिविक (Honda Civic) पर 2.50 लाख रूपये तक के लाभ को सीधा खरीददारों तक पहुंचाने का फैसला लिया है। जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए खरीददार सीधे अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

कंपनी की फ्लैगशिप सेडान होंडा सिविक (Honda Civic) को फास्टबैक-लाइक टेल और स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हाल ही में होंडा ने BS6 Civic डीजल मॉडल को VX और ZX ट्रिम में कम से कम प्राइस हाइक के साथ लॉन्च किया था।

होंडा कार के पेट्रोल वर्जन पर 1 लाख रुपये और डीजल मॉडल पर 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसी तरह दूसरे जेनरेशन की होंडा अमेज अमेज की खरीद पर कंपनी 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 15,000 रुपये का  एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Honda Civic Diesel

यह कार भारत में 2018 में लॉन्च की गई थी और इसमें शानदार इंटीरियर और स्पेस दिया गया है, जो इसे बेस्ट-कॉम्पैक्ट सेडान  बनाता है। अमेज इस सेगमेंट में मौजूद इकलौती ऐसी कार है, जो 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आती है और दोनों में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।

होंडा की ओर से हाल ही में WR-V फेसलिफ्ट भारत में कई अपडेट्स के साथ उतारी गई है। इस कॉम्पैक्ट-SUV के सभी वेरियंट्स पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। WR-V को 90hp पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 100hp पावर वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन में खरीदा जा सकता है।

Honda Amaze

हालांकि इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है। यह एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), महिन्द्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) और फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) के मुकाबले है। बता दे कि हाल ही में कंपनी ने पांचवें जनेरेशन की होंडा सिटी लॉन्च की है, जिसपर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।