भारत में होंडा ने पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का कराया पेंटेट

Honda-PCX-Electric.jpg

होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ पेटेंट कराया गया है जबकि विश्व स्तर पर यह लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है

होंडा ने हाल ही में भारत में पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दायर किया है। इस स्कूटर के भारत में लंबे समय से पेश किए जानें की अटकलें लगाई जा रही हैं और इस तरह की अटकलें एक बार फिर से है। दरअसल कंपनी की ओर से इस पेटेंट को पिछले महीने दायर किया गया था, जो कि इस बात का संकेत देता है कि कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने पर विचार कर सकती है।

कंपनी की ओर से भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाए जानें की बात समझ में भी आती है, क्योंकि हाल ही में होंडा की प्रमुख कॉम्पिटेटर हीरो ने संकेत दिया है कि कंपनी साल 2022 में एक नया इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में भारत में लॉन्च कर सकती है। वहीं टीवीएस ने iQube और बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक को पहले ही लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा सुजुकी भी बर्गमैन स्ट्रीट के साथ इस सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है, जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

ऐसे में देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बेचने वाली दोपहिया कंपनी होंडा भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में पीछे नहीं रहना चाहती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, होंडा पीसीएक्स को आईसी-इंजन, पेट्रोल/हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों के साथ बेचा जाता है। इसलिए भारत में होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे संभावित विकल्प प्रतीत होता है।

Honda-PCX-Electric-2.jpg

होंडा पीसीएक्स के लुक की बात करें तो यह काफी आक्रामक डिजाइन के साथ आता है, जिसमें मस्कुलर ट्विन-पॉड हेडलैम्प्स के साथ एक प्रमुख फ्रंट एप्रन और एक लंबा विंडब्लास्ट प्रोटेक्टर है। स्कूटर में स्प्लिट टाइप फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, ब्लैक अलॉय व्हील्स, स्टाइलिश ग्रैब रेल और अलॉय फुटपेग आदि हैं।

इसके अलावा पीसीएक्स को रिमूवेबल बैटरी पैक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में ट्विन-साइड शॉक्स, 220 मिमी का फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, ऑल-डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी-सी पोर्ट, रिमोट स्मार्ट चाबी और सिंगल-चैनल एबीएस आदि से लैस किया गया है। होंडा पीसीएक्स के सीट के नीचे दो बैटरी पैक है, जबकि कंट्रोलर यूनिट फ्लोरबोर्ड पर स्थित है।

Honda-PCX-Electric-4.jpg

पीसीएक्स को पावर देने के लिए स्विंगआर्म-माउंटेड एसी मोटर दिया गया है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 4.2 किलोवाट और 18 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। स्कूटर का ली-आयन बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 41 किमी की ड्राइविग रेंज देता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक भारत में इस स्कूटर के लिए कोई अधिकारिक पूष्टि नहीं की है, लेकिन अगर कंपनी इसे लॉन्च करने की योजना बना रही होगी तो इसे अगले साल या 2023 की शुरूआत में पेश किया जाएगा। होंडा ने हाल ही में एक रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत 2024 की शुरुआत में चार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश किए जाएंगे।